https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Entertainment: ढाई किलो के हाथ का फिर दिखेगा दम, ‘जाट’ में सनी देओल का एक्शन अवतार!

top-news
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दिसंबर 2024 में फिल्म का टीजर जारी कर सनी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया था और अब ट्रेलर ने इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है.

ट्रेलर में दमदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सैयामी खेर की एंट्री से होती है, जो एक सख्त पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ रही हैं. वह गांव में हुए एक रहस्यमयी हादसे की जांच करती दिख रही हैं, जहां के लोग बेहद डरे-सहमे हुए हैं. तभी एक बच्चा ‘राणातुंगा’ का नाम लेता है, जो फिल्म के विलेन का नाम है. इस किरदार को रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं, जो बेहद खूंखार और खतरनाक दिख रहे हैं.

इसके बाद ट्रेलर में वह पल आता है जिसका हर किसी को इंतजार था—सनी देओल की दमदार एंट्री. उनकी पहली झलक से ही ट्रेलर में जोश भर जाता है. आते ही वह दुश्मनों को धूल चटाते नजर आते हैं. उनका दमदार डायलॉग "जान की कीमत जानकर भी, जान को जोखिम में डालने वाला... मैं जाट हूं!" सुनकर फैंस के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

रणदीप हुड्डा बनाम सनी देओल—भिड़ंत होगी जबरदस्त

ट्रेलर देखकर साफ हो जाता है कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है. फिल्म में दोनों के बीच कई हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस दिखने वाले हैं. ट्रेलर में सनी देओल का एक और डायलॉग "इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा" दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है.

फुल-ऑन एक्शन और स्टंट से भरपूर है ‘जाट’

ट्रेलर से यह भी साफ हो जाता है कि ‘जाट’ में भरपूर एक्शन, दमदार स्टंट और रोमांचक फाइटिंग सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. ट्रेलर में गोलियों की बौछार, जबरदस्त हाथापाई और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स की भरमार है.

10 अप्रैल को सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और ट्रेलर को देखकर यह कहा जा सकता है कि ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है. सनी देओल के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *