https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh मौनी अमावस्या में जा रहे हैं नहाने तो इन बातों को रखें ध्यान, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने !

top-news
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दूसरा 'अमृत स्नान' मौनी अमावस्या यानी बुधवार को पड़ रहा है. ये स्नान काफी शुभ माना जाता है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दूसरा 'अमृत स्नान' मौनी अमावस्या यानी बुधवार को पड़ रहा है. ये स्नान काफी शुभ माना जाता है. वहीं कल होने वाले 'अमृत स्नान' को लेकर प्रशासन की ओर से डिटेल एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इस एडवाइजरी में श्रद्धालुओं से सुरक्षा नियमों का पालन करने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस पवित्र शाही स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु संगम घाट पर पहुंचने वाले हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए सख्त उपाय किए गए हैं. इस दौरान मेले में तैनात पुलिस बल, यातायात अधिकारी और विशेष डॉक्टरों की टीमें 24 घंटे एक्टिव रहेंगी. ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद की जा सके. वहीं महाकुंभ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का कहना है कि 'मौनी अमावस्या के लिए विशेष तौर पर व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें, सतर्क रहें और किसी भी जरूरत पर मदद लें.'

श्रद्धालुओं के लिए दिए गए दिशा-निर्देश

श्रद्धालु संगम घाट तक पहुंचने के लिए निर्धारित लेन का इस्तेमाल करें.
संगम स्नान के बाद श्रद्धालु तुरंत घाट छोड़कर अपने घर या पार्किंग क्षेत्र की ओर बढ़ें.
बैरिकेड्स और पुलों पर धैर्य बनाए रखें, जल्दबाजी और धक्का-मुक्की से बचें.
स्वास्थ्य और पर्यावरण का भी ध्यान रखें.
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए श्रद्धालु क्षेत्रीय अस्पतालों में जाएं.
पर्यावरण की सुरक्षा के लिहाज से कागज, जूट और मिट्टी से बने बर्तनों का प्रयोग करें.
प्लास्टिक के थैले और बर्तनों के उपयोग करने से बचें.

क्या सावधानी बरतनी है?

बड़े समूह में रास्ते में रुकने और भीड़ का हिस्सा बनने से बचें.
अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना दें.
सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने से बचें.

संगम घाट पर की गई ये व्यवस्था

प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि सभी घाट पवित्र हैं. भीड़भाड़ से बचने के लिए सबसे पहले जिस घाट पर पहुंचें, वहीं स्नान कर लें.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *