https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

आ गया फैसले का वक्त! सेना प्रमुख से मिलने के बाद रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को दी रिपोर्ट, 40 मिनट तक सैन्य एक्शन पर चर्चा

top-news
आ गया फैसले का वक्त! सेना प्रमुख से मिलने के बाद रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को दी रिपोर्ट, 40 मिनट तक सैन्य एक्शन पर चर्चा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से पीएम मोदी का रूख सामने आया है. उससे लग रहा है कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है. भारत की ओर से होने वाले एक्शन की चर्चा पूरे विश्व में चल रही है. इस बीच सोमवार को बड़ा अपडेट आया है. रक्षा मंत्री के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक सुबह-सुबह हुई है, जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सेना प्रमुख से ली जानकारी

पहलगाम हमला के बाद से भारत में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. वहीं, कुछ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी भी की जा रही है. सोमवार को सुबह-सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक पहुंचे, जहां पर उन्होंने आर्मी चीफ से सैन्य ऑपरेशन की जानकारी ली. सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री के बीच लंबी बैठक हुई. सेना प्रमुख की ओर से आतंकवाद के खिलाफ एक्शन के बारे में जानकारी दी गई.

सैन्य एक्शन की तैयारी की जानकारी

सेना प्रमुख से मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. वहां पर उन्होंने पीएम मोदी को सैन्य एक्शन और तैयारी को लेकर पूरी जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को पूरा अपडेट किया. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक मीटिंग हुई. सोमवार को लगातार एक के एक हो रही हाईलेवल मीटिंग को लेकर माना जा रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है.

पीएम मोदी का कड़ा रुख

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पीएम मोदी का रुख बेहद कड़ा रहा है. उन्होंने बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. पहले बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी ने पूरी दुनिया से भारत के रूख को अवगत कराया था और फिर रविवार को भी मन की बात में उन्होंने इसे दोहराया है. उन्होंने कहा कि हमें देश के सामने आई चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है. मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा. इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hitman-assassin-killer.com

This platform makes it possible to connect with experts for short-term dangerous tasks. You can easily request help for particular situations. Each professional are qualified in handling critical jobs. <a href="https://hitman-assassin-killer.com">hitman-assassin-killer.com</a> Our platform offers private communication between employers and specialists. Whether you need fast support, this platform is the right choice. Post your request and find a fit with a skilled worker instantly!