https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Ladakh का 'रैंचो स्कूल' को मिली CBSE की मान्यता, 24 साल बाद मिली बड़ी सफलता, '3 Idiots' से हुआ था मशहूर

top-news
लद्दाख स्थित ड्रुक पद्मा कार्पो स्कूल, जिसे आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' के बाद लोग 'रैंचो स्कूल' के नाम से जानने लगे, को आखिरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की मान्यता मिल गई है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

लद्दाख स्थित ड्रुक पद्मा कार्पो स्कूल, जिसे आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' के बाद लोग 'रैंचो स्कूल' के नाम से जानने लगे, को आखिरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की मान्यता मिल गई है। यह मान्यता वर्ष 2025 में मिली, जबकि स्कूल की स्थापना 2001 में की गई थी। इस प्रकार, मान्यता मिलने में लगभग 24 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा। स्कूल की लोकप्रियता के बावजूद यह अब तक जम्मू और कश्मीर राज्य शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) से ही मान्यता प्राप्त था।

फिल्म ‘3 इडियट्स’, जो 2009 में रिलीज हुई और चेतन भगत के उपन्यास ‘Five Point Someone’ पर आधारित थी, में इस स्कूल को प्रमुख रूप से दिखाया गया था। तभी से यह स्कूल लोगों की नजरों में आया और देशभर के लोग इसे 'रैंचो स्कूल' के नाम से पहचानने लगे। इस स्कूल की स्थापना विख्यात नवोन्मेषक सोनम वांग्चुक ने की थी, जो शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए देशभर में जाने जाते हैं।

ड्रुक पद्मा कार्पो स्कूल का नाम प्रसिद्ध विद्वान मिफाम पेमा कार्पो (1527–1592) के नाम पर रखा गया है। स्थानीय भाषा बोथी में ‘पद्मा कार्पो’ का अर्थ होता है ‘सफेद कमल’। इस स्कूल की पढ़ाई का तरीका पारंपरिक शिक्षा पद्धति से अलग है। यहां छात्रों को रटवाने के बजाय प्रैक्टिकल और नैचुरल तरीके से सिखाया जाता है, जिससे वे गहराई से समझ सकें।

स्कूल की प्रिंसिपल मिंगुर अंगमो के अनुसार, स्कूल में पहले से ही सभी जरूरी शैक्षणिक सुविधाएं और आधुनिक शिक्षण पद्धतियां मौजूद थीं, लेकिन जम्मू-कश्मीर राज्य शिक्षा बोर्ड से 'नॉन-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NOC) न मिलने की वजह से सीबीएसई की मान्यता की प्रक्रिया वर्षों तक अटकी रही। अब जबकि NOC प्राप्त हो चुका है और CBSE ने मान्यता दे दी है, स्कूल के छात्रों के लिए आगे की उच्च शिक्षा के रास्ते और अधिक सहज हो जाएंगे।

CBSE मान्यता मिलने के बाद स्कूल को अपने पाठ्यक्रम में भी कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे, ताकि वह राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रणाली के अनुरूप बन सके। इससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य शैक्षणिक अवसरों में समान स्तर पर खड़े होने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा, 3 इडियट्स फिल्म में दिखाए जाने के बाद यह स्कूल एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी बन चुका है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक यहां बच्चों के साथ इंटरएक्टिव एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं और स्कूल के यूनिक लर्निंग मॉडल को समझने की कोशिश करते हैं।

CBSE की मान्यता के साथ ड्रुक पद्मा कार्पो स्कूल अब राष्ट्रीय शिक्षा मानकों पर खरा उतरने की ओर अग्रसर है और भविष्य में यह स्कूल अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणा बन सकता है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *