https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

LOC पर पाकिस्तान दाग रहा गोला-मोर्टार, अब तक 15 लोगों की मौत, पुंछ शहर हो चुका है खाली, कई जगहों से स्थानीय लोग कर रहे पलायन

top-news
LOC पर पाकिस्तान दाग रहा गोला-मोर्टार, अब तक 15 लोगों की मौत, पुंछ शहर हो चुका है खाली, कई जगहों से स्थानीय लोग कर रहे पलायन
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोले और मोर्टार दागे जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंधाधुंध फायरिंग हो रही है. कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, अखनूर और पुंछ में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले और मोर्टार दागे जा रहे हैं. पुंछ और तंगधार में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 43 लोग घायल हुए हैं. इससे लोगों का पलायन हो रहा है.

14 दिनों से संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान की ओर से संभावित कार्रवाई को देखते हुए सेना अलर्ट मोड पर है. कश्मीर के दस जिलों में कंट्रोल रूप बनाए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. बुधवार की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में एलओसी के पार छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए गोलीबारी की है. भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है. लगातार 14 दिनों से पाकिस्तान सीजफायर को तोड़ रहा है.

स्थानीय लोग कर रहे पलायन

एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, जिससे नागरिक हताहत हो रहे हैं. पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से ज्यादातर फायरिंग की गई है. पुंछ शहर लगभग खाली हो चुका है. यहां के अधिकतर लोग पलायन कर चुके हैं. कई लोग पैदल ही अपना घर छोड़कर भार रहे हैं. शहर में हालत काफी गंभीर है. उरी में भी फायरिंग की वजह से घरों को नुकसान पहुंचा है. यहां पर कई लोग घायल हुए हैं. जब-जब पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होती है, तब-तब भारत की ओर से उसका माकूल जवाब दिया जा रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि मंगलवार की देर रात एक बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें मिट्टी में मिला दिया था. इस कार्रवाई में 100 आतंकी के मारे जाने की सूचना है. वहीं, आतंकी सरगना मसूद अजहर के परिवार के भी 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *