जम्मू में उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान अब हथियार डाल दे, नहीं तो तो बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा
Tension between India and Pakistan
- Shiv Kumar
- 09 May, 2025
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान से गोलीबारी के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बहुत नुकसान हो गया, पाकिस्तान अब हथियार डाल दे, नहीं तो उनका ही नुकसान होगा।
71 के बाद पहली बार जम्मू को निशाना बनाया
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'पाकिस्तान की तरफ से आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। जम्मू शहर पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई है। 1971 के युद्ध के बाद पहली बार जम्मू को निशाना बनाया गया है। हमारे सुरक्षा के जवान ने सभी ड्रोन को नाकाम कर दिया है। एक भी ड्रोन निशाने तक नहीं पहुंचा है। कश्मीर में भी निशाना बनाने की कोशिश की.।
ये हालात हमने नहीं बनाए
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'ये हालात हमने नहीं बनाए हैं। पहलगाम में बेगुनाह लोगों को मारा गया, जिसका हमें जवाब देना था। अब पाकिस्तान की तरफ से इसे बढ़ाया जा रहा है। इसमें पाकिस्तान को न फायदा है और न ही कामयाबी होगी। बेहतर होगा कि वो अपने बंदूक को खामोश करे। कल रात को जो हुआ, वो बढ़ावा देना चाहते हैं, इससे उन्हें ही नुकसान होगा. अक्ल से उन्हें काम लेना चाहिए।
पुंछ में बहुत नुकसान हुआ
जम्मू दौरे पर पहुंचे उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी से पुंछ में बहुत नुकसान हुआ है। सबसे अधिक लोगों की मौत पुंछ में हुई है, घायल भी पुंछ के अधिक लोग हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ शिफ्ट किया गया है। पुंछ में हालात काफी खराब है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान ने देश के 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की भी कोशिश की। इसे एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते तबाह कर दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







