https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ट्रिनिटी प्रीमियर लीग; आदर्श इंटर कॉलेज ने शहीद भगत सिंह कॉलेज की टीम को 74 रनों से हराया

top-news
ट्रिनिटी प्रीमियर लीग; आदर्श इंटर कॉलेज ने शहीद भगत सिंह कॉलेज की टीम को 74 रनों से हराया
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट में शिक्षाविद स्व. कमल रानी टंडन की स्मृति में स्पोर्ट्स मीट सीजन के दूसरे दिन ट्रिनिटी प्रीमियर लीग (क्रिकेट) का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। संस्था के मुख्य प्रांगण में आयोजित क्रिकेट लीग का मुख्य अतिथि श्रेया टंडन और लक्ष्य टंडन ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। संस्था के डायरेक्टर प्रोफेसर डा. अभिन्न बक्शी भटनागर ने स्वागत भाषण छात्रों को इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

68 रन बनाने वाले राज को मिला मैन ऑफ द मैच
समारोह की शुरुआत भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज और शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के बीच क्रिकेट मैच से हुई। जिसमें भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज की टीम ने 74 रन से विजय प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज के राज ने प्राप्त किया। जिन्होंने 68 रन की धुंआधार पारी खेली।

खो-खो प्रीमियर लीग का हुआ क्वार्टर फाइनल
इसके साथ साथ खो-खो प्रीमीयर लीग के क्वाटर फाइनल का भी समापन हुआ। जिसमे श्री राम इंटर कॉलेज, भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल और शैफ़ाली पब्लिक स्कूल ने अपने अपने मैच जीतकर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर संस्था के मार्केटिंग एंड एडमिशन हेड गुंजन भाटी, इवेंट कॉर्डिनेटर तुषार गुप्ता, रजिस्ट्रार पवन, अर्चना पाल, सपना भाटी, टीना वर्मा एवं अन्य फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *