16 जून को होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास, प्राधिकरण ने सीएम और बोनी कपूर से मांगा समय, कागजी कार्रवाई पूरी
- Sajid Ali
- 12 Jun, 2025
Greater Noida: यमुना सिटी के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी का निर्माण जल्द
शुरू होने वाला है. यमुना
प्राधिकरण ने 16 जून से निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बनाई है. इस संबंध में बोनी कपूर और मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ से भी समय मांगा गया है.
1600 करोड़ की लागत
बोनी कपूर की कंपनी और भूटानी ग्रुप मिलकर इस प्रोजेक्ट को विकसित करेंगे. पहले चरण में 230 एकड़ क्षेत्र में
फिल्म सिटी का निर्माण होगा. इस पर लगभग 1600 करोड़ रुपए की लागत आएगी. कंपनी ने यमुना प्राधिकरण में नक्शा जमा
कर दिया है. प्राधिकरण ने
इसे मंजूरी भी दे दी है.
10 लाख का हर दिन जुर्माना
यमुना प्राधिकरण के सीईओ के अनुसार, फिल्म सिटी के निर्माण की समय सीमा शुरू हो चुकी है. 9 जून से गिनती शुरू हो गई है. कंपनी को 18 महीने के भीतर निर्माण
कार्य शुरू करना होगा. इस अवधि में काम शुरू न होने पर कंपनी को प्रतिदिन 10 लाख
रुपए का जुर्माना देना होगा.
हर हाल में इसी महीने होगी शुरुआत
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म सिटी के अप्वान्टेड
डेट तय हो चुकी है. इसका मतलब है कि निर्माण की समय सीमा शुरू हो चुकी है. फेज वन
की समय सीमा 18 महीने की है, यानी कि 18 महीने की जो घड़ी है, 9 जून से शुरू हो
गई है. फिल्म सिटी, फिल्म फैसिलिटी और फिल्म इंस्टीट्यूट का
निर्माण शुरू 18 महीने के अंदर शुरू कर देना है. इसकी शुरुआत के लिए हमने संभावित
तिथी 16 तारीख रखी है. अगर बोनी कपूर की उपलब्धता उस दिन है तो उसका कार्य शुरू हो
जाएगा. निर्माण कार्य हर हाल में इसी महीने शुरू हो जाएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







