https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क से नोएडा वालों की होगी चांदी, जानिए कैसे मिलेगा आपको फायदा

top-news
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक यीडा के टप्पल में अधिसूचित क्षेत्र में करीब 250 एकड़ में लाजिस्टिक पार्क बनाने की ये योजना है। इसके लिए श्यारौल और डोरपुरी गांव की जमीन अधिगृहीत की जाएगी।इसमें 12 वेयर हाउस और 6 से ज्यादा भंडारण केंद्र बनेंगे।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

 Greater Noida: अलीगढ़ के टप्पल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क परियोजना का काम जल्द ही शुरू होगा। जमीन अधिग्रहण के लिए चल रही सामाजिक प्रभाव आकलन सर्वे सितंबर तक पूरा हो जाएगा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय अगले महीने ड्राफ्ट रिपोर्ट प्रशासन को सौंप देगा। शासन से रिपोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा ।


लॉजिस्टिक पार्क से कैसे मिलेगा फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक यीडा के टप्पल में अधिसूचित क्षेत्र में करीब 250 एकड़ में लाजिस्टिक पार्क बनाने की ये योजना है। इसके लिए श्यारौल और डोरपुरी गांव की जमीन अधिगृहीत की जाएगी।इसमें 12 वेयर हाउस और 6 से ज्यादा भंडारण केंद्र बनेंगे। परियोजना में 640 करोड़ के निवेश का अनुमान है। दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के लिए यीडा रिक्वेस्ट फार प्रपोजल तैयार करा रहा है।अलीगढ़ जिला प्रशासन यीडा के प्रस्ताव पर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई कर रहा है। शासन ने एसआइए के लिए गौतमबुद्ध नगर को एजेंसी नामित किया था। टीम के प्रभारी विवेक मिश्रा का कहना है कि सितंबर में एसआइए रिपोर्ट सौंप दी जाए

टप्पल क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकना यीडा की चुनौती


नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक होने के कारण टप्पल क्षेत्र में कालोनाइजर काफी सक्रिय है। बड़े पैमाने पर कॉलोनी काटी जा रही है। प्राधिकरण कई बार अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर चुका है। पिछले दिनों अलीगढ़ पुलिस ने भी कालोनाइजर और भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी। अवैध कॉलोनी के कारण प्राधिकरण की योजनाएं प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए यीडा ने लॉजिस्टिक पार्क के अतिरिक्त 17000 हेक्टेयर और जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा था। इस पर भी कार्रवाई चल रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *