https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में ATM फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, 67 डेबिट कार्ड बरामद, आप भी जान लें इनके ठगने का तरीका, होगा फायदा

top-news
नोएडा में ATM फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, 67 डेबिट कार्ड बरामद, आप भी जान लें इनके ठगने का तरीका, होगा फायदा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सेंट्रल नोएडा पुलिस ने ATM फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है. थाना फेस थ्री पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. शातिर आरोपी एटीएम बूथ के अंदर कार्ड बदलकर धोखाधड़ी और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरोह के सरगना समेत चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.

67 डेबिट कार्ड बरामद

आरोपियों के पास से 67 डेबिट कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. बीती 12 अक्टूबर को नोएडा में इन्होंने घटना को अंजाम दिया था. ये गिरोह सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है. लंबे समय से गिरोह के सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी थी. नोएडा थाना फेस थ्री पुलिस के हाथ यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेंट्रेल नोएडा के एडीसीपी शैव्या गोयल ने इसकी जानकारी मीडिया से साझा की.

सैकड़ों घटना के दे चुके हैं अंजाम

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएम पर टेप लगाकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने, खरीदारी करने व डराने के लिए अवैध चाकू रखने वाले 4 आरोपी पंकज कुमार, धर्मेन्द्र, नवलेश सिंह और गोपाल को सेक्टर- 68 खाली मैदान के अंदर से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 67 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, 2840 रुपये नगद, पैन कार्ड, 3 बिल, 15 कपड़े और 4 अवैध चाकू बरामद हुए हैं. अभियुक्तों से बरामद एक एटीएम कार्ड व एक पैन कार्ड के सम्बन्ध में थाना फेस-3 केस दर्ज हैं जिसमें आरोपी फरार चल रहे थे.


लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार 

गैंग के सदस्य भीड़भाड़ वाली एटीएम मशीन को टारगेट करते है और रैकी करते हैं. गैंग का एक सदस्य एटीएम कार्ड यूजर/प्रयोग करने के लिए आए व्यक्ति के साथ एटीएम मशीन में प्रवेश करता है व दूसरा व्यक्ति एटीएम मशीन के बाहर गेट पर खड़े होकर निगरानी करता है और अन्य किसी को अन्दर नहीं जाने देता है. यह लोग पहले से एटीएम के कैश की निकासी द्वार पर काला टेप लगाकर रखते हैं. जब एटीएम यूजर पिन डालता है, तो एटीएम के अन्दर वाला सदस्य चोरी छुपे उसका पिन देख लेता है.

कार्ड से कैश निकासी और मार्केटिंग

जब एटीएम में टेप लगी होने के कारण पैसे नहीं निकलते तो अभियुक्त मदद करने के बहाने से हाथ की सफाई से एटीएम कार्ड बदल लेते हैं. गलत एटीएम कार्ड जब नहीं चलता तो यूजर चला जाता है जिसके बाद यह टेप हटाकर पैसे निकाल लेते हैं. यह लोग एटीएम कार्ड की लिमिट समाप्त होने तक कैश निकालते हैं, कैश निकालने की सीमा समाप्त होने के उपरान्त दुकानों पर जाकर एटीएम कार्ड के माध्यम से शॉपिंग करते हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *