https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दिल्ली से लाकर नोएडा में खपाता

top-news
शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दिल्ली से लाकर नोएडा में खपाता
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. फेस वन थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 60 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. बरामद हुई शराब की कीमत पुलिस के अनुसार लगभग 5 लाख रुपये है.

60 पेटी शराब बरामद

नोएडा के सेक्टर फेस वन थाना पुलिस ने सेक्टर 14A के पास चेकिंग के दौरान अवैध शराब पकड़ी है. नोएडा के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग और थाना फेज वन पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी समय दिल्ली से आता हुआ एक छोठा हाथी दिखाई पड़ा. जिसकी चेकिंग की गई तो उसमें 60 पेटी शराब बरामद हुआ. जिसे दिल्ली से लाकर नोएडा में विभिन्न स्थानों पर खपाई जानी थी.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस के द्वारा दि गई जानकारी के मुताबिक 24 अक्टूबर को थाना फेस-1 नोएडा पुलिस और आबकारी टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले राजकुमार को सेक्टर-14ए पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया . उसके कब्जे से एक छोटा कंटेनर रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 1 एल.ए.एन 7767 के अन्दर से 60 पेटी (कुल 2880 पव्वे, 518.4 लीटर) अंग्रेजी शराब दिल्ली प्रान्त (अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रुपए) बरामद हुई है.

पूछताछ से ये खुलासा

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने कहा कि पूछताछ से पता चला कि जो इस ऑटो को चला रहा था वही उसका मालिक भी है, जिसका नाम राजकुमार है. वही शराब की तस्करी कर रहा था. अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह दिल्ली से सस्ते दामो पर शराब खरीदकर लाता है और कंटेनर की सहायता से तस्करी करते हुए दिल्ली से बाहर बेचकर मुनाफा कमाता है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *