https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में तैयार किए जा रहे 52 छठ घाट, सुरक्षा को लेकर भी नोएडा पुलिस ने कसी कमर, तैनात होंगे इतने अतिरिक्त सुरक्षा बल

top-news
नोएडा में तैयार किए जा रहे 52 छठ घाट, सुरक्षा को लेकर भी नोएडा पुलिस ने कसी कमर, तैनात होंगे इतने अतिरिक्त सुरक्षा बल
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: आज से नहाए खाए के साथ छठ पूजा शुरू हो गया है. नोएडा में छठ के लिए 52 घाट बनाए गए हैं. बिहार, पूर्वांचल के साथ पूरे देश में धूमधाम से छठ पर्व मनाया जा रहा है. नोएडा में छठ घाटों को तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. घाटों को सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के साथ साथ ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैयारी की जा रही है.  

2000 पुलिस बलों की तैनाती

सेक्टर 21 स्थित स्टेडियम में छठ पूजा का आयोजन हो रहा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करेंगे. छठ पूजा को देखते हुए नोएडा पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जगह जगह पर पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी. अर्घ वाले दिन 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. नोएडा के अलग अलग घाटों पर सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने इसकी जानकारी दी.


घाट पर बनाए जाएंगे शिविर

निर्धारित स्थलों में सेक्टर 2 में स्टेट बैंक के पीछे का पार्क और कार्य मंडल 1 के अंतर्गत सेक्टर 56 में जी-ब्लॉक पार्क शामिल हैं. नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान को भी सूची में शामिल किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि वर्क सर्किल 3 के अंतर्गत सेक्टर 43 के झूमर मोड़, सेक्टर 45 स्थित एनटीपीसी प्लांट के पास और सोनितपुर के पास सेक्टर 47 में प्रस्तावित स्वास्थ्य शिविर स्थल पर घाट बनाए जाएंगे.

यहां चल रही तैयारियां

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में, बरौला गांव और होशियारपुर गांव में जय हिंद क्राउन बैंक के पास डी-ब्लॉक पार्क में तैयारियां चल रही हैं. नए सेक्टरों में, सेक्टर 57, 62, 63, 71, 110, 116, 120 और 122 में व्यावसायिक और संस्थागत क्षेत्रों के पास स्थल चिह्नित किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 135 में अंडरपास के पास, सेक्टर 129 और बिजली सब-स्टेशन क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क के पास, सबसे बड़े घाटों में से एक विकसित किया जाएगा.

नोएडा में छठ की धूम

छठ पूजा भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है. यह उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में चार दिनों तक मनाया जाता है. हाल के वर्षों में, नोएडा में इस उत्सव में लोगों की भागीदारी बढ़ी है, तथा स्थानीय समूह और संघ प्रशासन के साथ मिलकर आवासीय क्षेत्रों में घाट स्थापित कर रहे हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *