https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में हौसले बुलंद, पलभर में मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चुरा ले गए बाइक

top-news
नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और रिटायर IAS अधिकारी देवदत्त शर्मा के घर में चोरी का नहीं खुलासा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: उत्तर प्रदेश के हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर घरों में घुसकर और वाहन चुराकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-12 के एल-44 इलाके में चोरी की एक और वारदात ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है। बीती रात लगभग एक बजे तीन चोरों ने मास्टर चाबी से बाइक का लॉक तोड़कर महज एक मिनट में बाइक चोरी कर ली। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
मास्टर चाबी से पलभर में तोड़ा लाक
फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन युवक पैदल आते हैं और पहले बाइक के आसपास रैकी करते हैं। कुछ ही क्षणों बाद उनमें से एक युवक मास्टर चाबी की मदद से लॉक तोड़ता है और बाइक लेकर फरार हो जाता है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त बेहद सीमित है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। हाल के दिनों में इलाके में इस तरह की कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं दिखी है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

हाई-प्रोफाइल घर में चोरी, एक महीने बाद भी खाली हाथ पुलिस
वहीं, शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले VVIP सेक्टर-39 में बड़ी चोरी का पुलिस एक महीने बाद भी नहीं खुलासा कर सकी है। सेक्टर-39 थाना परिसर से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित एक हाई-प्रोफाइल कोठी में हुई थी। यह कोठी नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और रिटायर IAS अधिकारी देवदत्त शर्मा की है।  करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ किया गया था। घटना को हुए लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन सेक्टर-39 पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
जानकारी के अनुसार, कोठी में कार्यरत एक नौकर पर चोरी का शक जताया गया था, और पूरी वारदात CCTV कैमरों में कैद भी हुई थी। इसके बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं, जिससे क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि थाना परिसर के करीब इस तरह की घटना होना और उसका इतने दिनों तक खुलासा न होना, पुलिस की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *