नोएडा की सोसायटी में आठवीं मंजिल से गिर कर युवक की मौत, दोस्तों के साथ पार्टी करने आया था शुभम
- Shiv Kumar
- 27 Oct, 2025
Noida: नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सेक्टर-74 स्थित नॉर्थ आई सोसायटी में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक आठवीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी शुभम कुमार (29 वर्ष) के रूप में हुई है।
दोस्तों से मिलने आया था नोएडा
पुलिस जांच में सामने आया है कि शुभम कुमार की करीब छह माह पहले ऑनलाइन एप के जरिए एक ग्रुप के सात-आठ युवकों से दोस्ती हुई थी। सभी ने सप्ताहांत पर मिलने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने सेक्टर-74 की नॉर्थ आई सोसायटी के एक फ्लैट को शॉर्ट स्टे के रूप में किराये पर लिया था।
शनिवार की शाम सभी युवक पार्टी के लिए फ्लैट पर पहुंचे थे।
सुबह हादसा, मचा हड़कंप
रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे शुभम फ्लैट की बालकनी में गया और संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। नीचे गिरने से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-113 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फ्लैट में ठहरे पांच से छह युवक रात में ही वहां से जा चुके थे, जबकि दो युवक मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक शुभम कुमार के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दो दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल से सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
मामले की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







