छठ पर्व ने नोएडा को भक्ति, आस्था और एकता के रंग में रंगा, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ महापर्व
- Shiv Kumar
- 28 Oct, 2025
Noida: लोक आस्था का महापर्व छठ गौतम बुद्ध नगर में श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। चार दिनों तक चले इस पर्व के दौरान शहर के विभिन्न सेक्टरों, सोसाइटी और घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने छठी मैया और भगवान सूर्य की आराधना की गई। मंगलवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही पर्व का समापन हुआ।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देश में पूरे जिले में बनाए गए छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। थाना सेक्टर-62 क्षेत्र में SHO अमित काकरान और उनकी टीम ने छठ घाटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा प्रबंध किए। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। आयोजन की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से की गई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने। सेक्टर-62 स्थित डी पार्क छठ घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। व्रतधारियों ने जल में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।
नोएडा के प्रमुख 18 छठ घाटों पर हुए आयोजन
सेक्टर-2 (स्टेट बैंक के पीछे पार्क), सेक्टर-21A (नोएडा स्टेडियम रामलीला मैदान), सेक्टर-43, सेक्टर-45, सेक्टर-47, सेक्टर-49 बरौला, सेक्टर-51 होशियारपुर, सेक्टर-56, सेक्टर-62, सेक्टर-63, सेक्टर-71, सेक्टर-105, सेक्टर-110, सेक्टर-116, सेक्टर-120, सेक्टर-122, सेक्टर-129 और सेक्टर-135 सहित शहर के विभिन्न इलाकों में छठ पर्व की धूम रही।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
कालिंदी कुंज, ओखला बैराज और नोएडा स्टेडियम में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सेक्टर-105 की सोसायटियों में भी निवासियों ने अस्थायी घाट बनाकर छठ मैया की पूजा की। सेक्टर-105 निवासी महिलाओं ने बताया कि नहाय-खाय से शुरू होकर यह पर्व सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है। इस दौरान छठी मैया के भजन और लोकगीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिलेभर में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से पर्व संपन्न होने पर पुलिस बल की सराहना की और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







