https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा बनेगा गारमेंट सेक्टर का हब, यीडा लाएगा अपैरल पार्क की नई प्लॉट योजना

top-news
गारमेंट सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर को उत्तर प्रदेश सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत गारमेंट सेक्टर के लिए चयनित किया है। इसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण (YEIDA) अब इस सेक्टर को और गति देने की तैयारी में है। दिसंबर में अपैरल पार्क की नई भूखंड योजना लॉन्च की जाएगी, जिससे उद्योगों को नई दिशा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।


 81 भूखंडों का आवंटन 

यमुना प्राधिकरण सेक्टर-29 में 175 एकड़ क्षेत्र में अपैरल पार्क विकसित कर रहा है। यह पार्क राज्य में वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अब तक यहां 81 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है, जिनमें से 61 की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है और 43 भूखंडों पर कब्जा दिया गया है। सात इकाइयों में निर्माण कार्य जारी है, जबकि 16 इकाइयों ने अपने मानचित्र स्वीकृत करा लिए हैं।


निवेश और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा

प्राधिकरण को अपैरल पार्क में नए भूखंडों के लिए लगातार आवेदन मिल रहे हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए शेष भूमि का अधिग्रहण किसानों की सहमति से करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद ही दिसंबर में नई योजना जारी की जाएगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अपैरल पार्क के लिए शेष बची भूमि को शीघ्र क्रय करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “गारमेंट सेक्टर की मांग को देखते हुए दिसंबर में नई भूखंड योजना निकाली जाएगी। इससे निवेश और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।”


रोजगार सृजन का बड़ा केंद्र बनेगा अपैरल पार्क

अपैरल पार्क से क्षेत्र में तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश और तीन लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। खास बात यह है कि इसमें लगभग 75 प्रतिशत रोजगार महिलाओं को देने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल अपैरल पार्क में कोई इकाई पूरी तरह क्रियाशील नहीं हुई है, लेकिन नई भूखंड योजना आने के बाद यहां उद्योगों की स्थापना में तेजी आने की उम्मीद है। इससे न केवल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा बल्कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को गारमेंट हब के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *