पहाड़ी इलाके से चरस लाकर नोएडा में करता था सप्लाई, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी, 1.5 करोड़ का ड्रग्स जब्त
- Sajid Ali
- 28 Oct, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने अवैध गांजा चरस की तस्करी करने वाले तस्कर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ शुभम् नाम के शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.
पहाड़ी इलाके से लाकर नोएडा में करता था सप्लाई
आरोपी तस्कर पहाड़ी इलाकों से चरस लाकर नोएडा और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था. स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान के आसपास अवैध नशीला पदार्थ सप्लाई करता था. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. पकड़ा गया आरोपी मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है. नोएडा के एडीसीपी सुमित शुक्ला इसकी जानकारी मीडिया से साझा की.
डेढ़ करोड़ का चरस बरामद
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना की सहायता से ड्रग्स की तस्करी करने वाले अभियुक्त शुभम कुमार को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. शुभम के कब्जे से लगभग 1.5 करोड़ कीमत की 03 किलो ड्रग्स (चरस) बरामद की गई है.
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी शुभम कुमार द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी वैभव के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में सस्ते दामों पर चरस (हैश) लाता है. और उसे दिल्ली-एनसीआर एवं आस-पास के क्षेत्रों में महंगे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमाता है. प्राप्त धनराशि को आरोपी शेयर मार्केट में निवेश कर शीघ्र अमीर बनने की लालच में इस प्रकार के अपराध को अंजाम देते हैं. आरोपी शुमभ कुमार ने बताया कि वह वैभव के कहने पर पहली बार ड्रग्स (चरस) की सप्लाई करने नोएडा आया था. आरोपी के अन्य साथी वैभव के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करते उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







