नोएडा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हुए शहरवासी और पुलिसकर्मी
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर
- Shiv Kumar
- 31 Oct, 2025
Noida: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरुवार को नोएडा सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के नामचीन लोगों के साथ पुलिसकर्मियों, खिलाड़ियों, कलाकारों और युवाओं ने एकता और फिटनेस का संदेश देते हुए दौड़ में हिस्सा लिया।
फिटनेस के लिए कई किलोमीटर की दौड़
‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत पुलिस विभाग की ओर से कई किलोमीटर लंबी दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी, स्कूली छात्र और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से सशक्त बनाना था। इस दौड़ में पैरा एथलीटों के साथ प्रसिद्ध यूट्यूबर अमित भड़ाना, सिंगर गिरीक अमन और हास्य कवि संभू ने भी भाग लिया। सभी ने लोगों को स्वस्थ और एकजुट रहने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि बने कुमार विश्वास और भुवनेश्वर कुमार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शामिल हुए। दोनों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और सरदार पटेल के आदर्शों को याद करते हुए युवाओं से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया। कुमार विश्वास ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को जोड़ा था, हमें भी अपने भीतर और समाज में वही एकता कायम रखनी है। अमित भड़ाना ने कहा कि “युवा अगर फिट हैं, तो देश भी फिट रहेगा। पुलिस द्वारा आयोजित यह पहल प्रेरणादायक है। सिंगर गिरीक अमन ने कहा कि “एकता और फिटनेस दोनों ही जीवन के दो मजबूत स्तंभ हैं, जिन पर देश की प्रगति टिकी है।
पुलिस कमिश्नर और डीएम ने किया अतिथियों का सम्मान
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “फिट बॉडी और एकजुट समाज ही मजबूत राष्ट्र की पहचान है। “यह सिर्फ दौड़ नहीं, एक संदेश है कि हम सब मिलकर देश को एकता और अनुशासन के रास्ते पर आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। स्टेडियम में ‘जय जवान, जय किसान, जय एकता’ के नारे गूंजते रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







