बीजेपी नेता के बेटे को हिरासत में लेना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, किए गए लाइन हाजिर, नेता की हनक की चर्चा आम
- Sajid Ali
- 31 Oct, 2025
Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में बीजेपी नेता की हनक के सामने खाकी नतमस्तक नजर आ रही है. बीजेपी नेता के बेटे की गाड़ी से हूटर हटवाना थाना प्रभारी और एसआई को भारी पड़ गया. बीजेपी नेता के बेटे को हिरासत में लेने वाले फेज-3 थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है, साथ ही एक एसआई पर भी कार्रवाई हुई है, उन्हें भी लाइन हाजिर कर दिया गया.
बीजेपी नेता के बेटे पर कार्रवाई पड़ी महंगी
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने फेज- तीन थाना के प्रभारी निरीक्षक भूषण दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है. आरोप है कि उनका जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं था. वहीं, चर्चा है कि बीजेपी नेता के बेटे को उन्होंने हिरासत में लिया था. इस वजह से उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. जल्द ही नए थाना प्रभारी की तैनाती की जाएगी. थाना प्रभारी के लाइन हाजिर होने को लेकर तरह—तरह की चर्चा है.
हूटर लगी गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के जिला मंत्री का बेटा हूटर लगी कार से सेक्टर- 71 स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास से गुजर रहा था. पुलिस टीम को हूटर की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने कार को रोक लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गए. इसके बाद राजनीतिक दबाव का दौर शुरू हो गया. देर रात बीजेपी नेता खुद थाना पहुंचे, जहां पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई. मामला बढ़ने पर प्रभारी मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर तक यह बात पहुंची. सुबह तक मामला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह तक पहुंची. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी भूषण दूबे और एसआई अरुण कुमार को पुलिस लाइन हाजिर करने का आदेश दिया.
सपा सरकार में भी हुई थी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के इस आदेश के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई. सपा शासनकाल में हुई कार्रवाई को याद किया जाने लगा. सपा सरकार में सेक्टर- 20 थाना प्रभारी रीता यादव को भी इसी तरह से हूटर लगी गाड़ी पर कार्रवाई करने के लिए लाइन हाजिर किया गया था. ताजा मामले को इसी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







