https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

108 एम्बुलेंस कर्मी की मदद से बची मासूम और मां की जान, एम्बुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव

top-news
108 एम्बुलेंस कर्मी की मदद से बची मासूम और मां की जान, एम्बुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में 108 एम्बुलेंस कर्मी की मदत से एक मासूम और मां की जान बचा ली गई. इन्होंने एम्बुलेंस में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. महिला और नवजात बच्ची दोनों ही स्वस्थ हैं. सराहनीय काम करने वाले एंबुलेंस कर्मियों को सर्टिफिकेट और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

सड़क किनारे एंबुलेंस में प्रसव

गौतम बुद्ध नगर- बिसरख ब्लॉक के अंतर्गत, रेशमा पत्नी आस मोहम्मद ग्राम जलालपुर, को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने 108 एंबुलेंस बुलाई. सूचना मिलने पर बिसरख की 108 एंबुलेंस महिला को घर लेने पहुंची और एंबुलेंस में महिला को हॉस्पिटल ला रही थी तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ी जिससे एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन जगपाल और पायलट मुकेश कुमार व परिजन की मदद से एंबुलेंस को रास्ते में रोककर सुरक्षित प्रसव करवाया.

एंबुलेंस कर्मी होंगे सम्मानित

रेशमा ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया और फिर महिला व बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में भर्ती किया गया. बच्चा और महिला दोनों स्वस्थ हैं. एम्बुलेंस स्टाफ को उत्कृष्ट कार्य के लिए ऑपरेशन हेड रोचक चौहान व जिला प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार व ईएमई सतवीर सिंह ने जमकर तारीफ की. उन्हें सर्टिफिकेट और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जायेगा.

कुछ दिन पहले भी एंबुलेंस में प्रसव

बता दें कि इसी महीने कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर लेमरू क्षेत्र की रहने वाली एक प्रसूता ने प्रसव पीड़ी के चलते 108 एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया. महिला और नवजात दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. लेमरू निवासी राजेंद्र कुमार की पत्नी 30 वर्षीय नईहारो बाइ को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिस पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. एंबुलेंस से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में गढ़कटरा मुख्य मार्ग पर लगभग 25 किलोमीटर दूर अचानक प्रसव पीड़ा तेज हो गई.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *