ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर दिखा कुत्तों का आतंक, टहलने आए व्यक्ति पर किया हमला, बचाने नहीं आया कोई, सीसीटीवी में कैद वारदात
- Sajid Ali
- 31 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन माईवुड्स सोसाइटी में फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक दिखा. सोसाइटी के फेज-2 पार्क के पास 3 से 4 आवारा कुत्तों ने एक रेसीडेंट पर हमला कर दिया. रेजिडेंट टहलने निकला था तभी कुत्तों के ग्रुप ने अचानक हमला कर दिया. घटना के समय कोई मदद के लिए नहीं आया. रेजिडेंट ने किसी तरह खुद को आवारा कुत्तों से बचाया. पीड़ित ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर किया है.
हमले का वीडियो वायरल
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. निवासियों ने आवारा कुत्तों को
लेकर फिर सवाल उठाए हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के माईवुड्स सोसाइटी का यह मामला है. आवारा
कुत्तों के हमले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में
साफ दिख रहा है कि किस तरह से आवारा कुत्ते एक व्यक्ति पर हमला करता है और काफी
मुश्किल से पीड़ित व्यक्ति अपने आप को बचा पाता है.
पार्क में टहलने आए व्यक्ति पर कुत्तों का हमला
वीडियो में दिख रहा है. एक जगह पर एक व्यक्ति खड़ा उसके पास तीन चार कुत्ते
खड़े हैं. वहीं, पर कुछ दूरी पर एक व्यक्ति टहलता हुआ आता है. फिर एक कुत्ता उसके
पास पहुंचता है, कुत्ता व्यक्ति पर हमला कर देता है. पीड़ित व्यक्ति पहले उससे बचने
की कोशिश करता है. बाद में जब चप्पल निकालकर कुत्ते को मारने की कोशिश करता है, तो
कुत्ता भाग जाता है.
नहीं बचाने आया कोई
कुछ ही सेकंड बाद फिर से उस व्यक्ति पर तीन कुत्तों ने मिलकर हमला कर दिया.
व्यक्ति तीनों कुत्तों से अपनी जान बचाने की जुगत में लग जाता है. एक एक कर तीनों कुत्तों
से अपने आपको बचाने की कोशिश करता है. फिर बड़ी मुश्किल से अपना चप्पल निकालता है
और कुत्तों की ओर मारने की कोशिश करता है तब वहां से कुत्ते भागते हैं. इस बीच
वीडियो में तीन चार लोग दिखते हैं, जिन्होंने पीड़ित को कुत्तों की चंगुल से बचाने
की कोशिश नहीं की. खास बात यह रही है कि जो व्यक्ति कुत्ते के पास खड़ा रहता है.
कुत्ते को दुलार करता है, उसे प्यार करता है, उसने भी पीड़ित को बचाने की कोशिश
नहीं की.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







