ग्रेनो को इस गांव में ताश खेलने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुआ हंगामा, तीन लोग घायल
- Shiv Kumar
- 01 Nov, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिरोंडी गांव में शुक्रवार दोपहर ताश खेलने को लेकर मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। इस झगड़े का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बाद गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस के अनुसार, प्रथम पक्ष के दो सगे भाई मनोज और हरिबाबू की ताश खेलने के दौरान कहासुनी द्वितीय पक्ष के दो सगे भाई चरण सिंह और सुरेंद्र से हो गई थी। पहले तो मामला बहस तक सीमित था, लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस झगड़े में मनोज और हरिबाबू (प्रथम पक्ष) तथा सुरेंद्र (द्वितीय पक्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और दोनों ओर से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि मनोज नामक व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है, जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी पुलिस साइबर सेल के माध्यम से जांच कर रही है। वीडियो में कई लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फिलहाल गांव की स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है, तथा दोनों पक्षों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह का विवाद दोबारा न हो, इसके लिए गांव में गश्त बढ़ा दी गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







