यूपी में यातायात माह का शुभारंभ, एक महीने तक नोएडा समेत पूरे राज्य में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान
- Sajid Ali
- 01 Nov, 2025
Noida: यूपी में ट्रैफिक माह का शुभारंभ हुआ है. यूपी में नवंबर महीने को ट्रैफिक माह के रूप में मनाया जाता है. जनपद के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को जोड़कर ट्रैफिक माह के रूप में मनाया जा जाता है. आज से इसकी शुरुआत हो गई है. जिले में हॉटस्पॉट वाले एरिया जहां पर एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं वहां पर निगरानी ज्यादा रखी जाएगी.
यातायात नियम को लेकर अभियान
यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ ड्राइव चलाई जाएगी. ट्रैफिक माह के दौरान स्कूल, कॉलेज, इंडस्ट्रियल एरिया में नुक्कड़ नाटक और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे. नोएडा ज्वाइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा ने इसकी जानकारी दी.
आगे की कार्ययोजना तैयार
नोएडा ज्वाइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि आज से यातायात माह का शुभारंभ किया गया है. सेक्टर 108 ऑडिटोरियम में यातायात नियमों से संबंधित एक विचार गोष्ठी के साथ इसका शुभारंभ किया गया है. इस विचार गोष्ठी में अलग-अलग शिक्षण संस्थान के लोगों ने भाग लिया. आरडब्ल्यू के सदस्यों द्वारा, एओए के सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया. जो सरकार के अलग-अलग विभाग हैं उनके प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया. और इसमें रोड सेफ्टी के लिए आगे की कार्ययोजना भी तैयार की गई.
स्कूली बच्चों के नुक्कड़ नाटक
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों की ओर से आए बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रस्तुति दी गई. जिसमें रोड सेफ्टी और ट्रैफिक रूल के बारे में बताने की कोशिश की गई. यहां पर इस वक्त एक प्रदर्शनी भी लगी हुई है, साथ ही साथ एक रैली के माध्यम से यातायात माह का प्रारंभ किया जा रहा है. पूरे यातायात माह के दौरान विभिन्न स्कूलों में कॉलेजों में जागरूकता अभियान हम लोग चलाएंगे. स्कूल कॉलेज के हेड को यह कहेंगे अपने यहां के बच्चों के ट्रैफिक रूल को लेकर अवेयरनेस लाएं, उन्हें सचेत करें, उन्हें जागरूक करें.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







