मुरमुरे के बीच छिपाकर हरियाणा से बिहार भारी मात्रा में शराब ले जा रहा था ड्राइवर, ग्रेटर नोएडा में दबोचा गया
- Shiv Kumar
- 29 Jan, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने लुहारली टोल प्लाजा के पास मुरमुरे से भरी गाड़ी में छुपाकर ले जाई जा रही भरी मात्र में अवैध शराब को पकड़ा है। गाड़ी से 135 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है। टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जा रहा था। पकड़ी गई शराब की 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
लुहारली कट के पास पकड़ी गई गाड़ी
मीडिया सेल ने बताया कि बुधवार को थाना दादरी पुलिस व आबकारी टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शराब तस्कर 01 अभियुक्त नीरज श्रीवास्तव को ईस्टर्न पेरिफेरल के लुहारली कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गाड़ी से 20 पेटी रॉयल ग्रीन 375 एमएल, 30 पेटी रॉयल ग्रीन 180 एमएल, 20 पेटी ऑफीसर्स चॉइस ब्लू 180 एमएल, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 750 एमएल, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 180 एमएल, 10 पेटी मैकडॉवेल एमएल नम्बर.1 750 एमएल, 35 पेटी मैकडॉवेल नम्बर 1, 180 एमएल (कुल 135 पेटी शराब) व 01 ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 15ईटी 2309 बरामद किया गया है।
बिहार जा रही थी अवैध शराब
गाड़ी के ड्राइवर नीरज श्रीवास्तव निवासी बहराइच ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि हरियाणा राज्य से अवैध शराब को लेकर बिहार जा रहा था। छानबीन के दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट एवं रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट एवं चेसिस नंबर दोनों फर्जी पाए गए। गिरफ्तार आरोपी, गाड़ी मालिक एवं निर्माता के विरुद्ध के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ, उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के पर्यवेक्षण में एवं जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







