ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, डंपर की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, बिहार का ड्राइवर गिरफ्तार
- Sajid Ali
- 01 Nov, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, बिहार के रहने वाले ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे तीनों
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक डंपर ने तीन मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है, डफर को भी कब्जे में ले लिया है. तीनों मृतक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. सभी की उम्र 19-20 साल के आसपास है.
घायल को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 01.11.2025 को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत हायर कंपनी के निकट एक डंपर संख्या एचआर 38 ए.सी 3173 से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़के दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया.
बिहार का रहने वाला है ड्राइवर
मृतकों की पहचान 19 वर्षीय मोंटू, 19 वर्षीय श्वेत और 20 वर्षीय रोहित रोहित के रूप में हुई है. ये सभी बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहने वाले थे. पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. डंपर को पुलिस द्वारा कब्जे में लेते हुए बिहार के रहने वाले चालक मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. शांति व्यवस्था स्थापित है. अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







