दोस्त बने जानी दुश्मन; नोएडा में पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने दोस्त का रेता गला, तीनों साथ रहते थे
- Shiv Kumar
- 02 Nov, 2025
Noida: नोएडा में पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक का गला चाकू से रेत दिया। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने वारदात के अगले दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चौखंडी गांव की वारदात
थाना फेज-तीन क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में की गली नंबर-9 में अलीगढ़ के नोजलपुर गांव निवासी अमित अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराये पर रहता है। अमित के घर के पास रबूपुरा निवासी राहुल भी किरायेदार के रूप में रहता था। राहुल की पत्नी और बच्चे रबूपुरा में ही रहते हैं। दोनों युवक पास की फैक्ट्रियों में सफाई का काम करते थे। राहुल जिस फैक्ट्री में काम करता था, उसी फैक्ट्री में अमित की पत्नी भी कार्यरत थी, दोनों साथ-साथ फैक्ट्री में काम करने जाते और आते थे। जिसके चलते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। जबकि अमित दूसरी फैक्ट्री में जौनपुर के नंगलीपुर गांव निवासी उमेश के साथ काम करता है। राहुल का अक्सर अमित के घर आता और खाना खाता था। शुक्रवार रात राहुल शराब के नशे में अमित के घर पर पहुंचा था।
दोस्त के साथ मिलकर रेत दिया गला
शुक्रवार रात राहुल शराब के नशे में अमित के घर पहुंचा और हंगामा करने लगा। आसपास के लोगों ने उसे वहां से भगा दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह दोबारा घर में घुस आया। इसी दौरान अमित और उसके दोस्त उमेश ने मिलकर राहुल पर हमला कर दिया। अमित ने चाकू से राहुल का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमित और उसकी पत्नी बाजार गए हुए थे। बाजार से दोनों वापस लौटे तो राहुल गेट पर हंगामा करता मिलता। मौका पाकर वह दोबारा घर में घुस गया। इसी दौरान अमित ने उमेश के साथ मिलकर राहुल के गले पर चाकू मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हालत में राहुल को नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही थाना फेज-तीन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान पुलिस ने ग्रीन बेल्ट सर्विस रोड, गढ़ी गोलचक्कर के पास से दोनों आरोपियों अमित कुमार और जौनपुर निवासी उमेश को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पत्नी से अवैध संबंध के शक में आरोपी अमित ने अपने साथी उमेश के साथ मिलकर राहुल की हत्या की थी। दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में अमित ने अपना जुर्म कबूल लिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







