https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के प्राइवेट अस्पताल की ऑक्सीजन लाइन फटी, आईसीयू में भर्ती आठ मरीजों की हालत बिगड़ी

top-news
अफरा-तफरी में तुरंत मरीजों को कराया गया शिफ्ट
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नोएडा सेक्टर-66 स्थित तीन मंजिला व 49 बेड का मार्क अस्पताल व ट्रामा सेंटर में निजी अस्पताल में रविवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक ऑक्सीजन सप्लाई लाइन फटने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। लाइन फटने की तेज आवाज और धुआं उठते ही मरीजों और परिजनों में दहशत फैल गई। लोग अस्पताल के बाहर की ओर भागने लगे।


ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से बिगड़ी मरीजों की तबीयत

ऑक्सीजन लाइन फटने से आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों को मिल रही ऑक्सीजन सप्लाई अचानक रुक गई, जिससे आठ मरीजों की हालत बिगड़ गई। स्थिति को संभालने के लिए अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने तुरंत कार्रवाई की और मरीजों को दूसरे वार्ड तथा नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। सूचना मिलते ही फेस-3 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि ऑक्सीजन लाइन में लीकेज होने के कारण माइनर ब्लास्ट हुआ था। राहत की बात यह रही कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई और न ही किसी प्रकार की आगजनी हुई।  अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन पूरे ऑक्सीजन सिस्टम की जांच शुरू कर दी है। फेस-3 थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अस्पताल में शांति व्यवस्था बनी हुई है।


शार्ट-सर्किट से हुआ हादसा

ग्राउंड फ्लोर पर बने आईसीयू कक्ष में रविवार को आठ मरीज भर्ती थे। कक्ष के फाल्स सीलिंग से होकर ऑक्सीजन लाइन और बिजली तार जा रहे हैं। बिजली लाइन में दोपहर करीब 12 बजकर सात मिनट पर शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे भूतल की बिजली कटते ही इसकी चपेट में आई ऑक्सीजन लाइन लीकेज हुई और ब्लास्ट  जैसी आवाज आई। आवाज सुनकर मरीज और तिमारदार डर गए। सभी कमरों में से आवाज आने लगी। स्टाफ ने तिमारदारों को आग नहीं लगने व ऑक्सीजन लाइन फटने के बारे में बताते हुए नहीं घबराने की अपील की।


शार्ट-सर्किट से फटी ऑक्सीजन लाइन

जानकारी मिलने पर अस्पताल के सामने ही अग्निशमन कार्यालय और थाने से टीम पहुंच गई। आईसीयू में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला।  मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अग्निशमन टीम ने आईसीयू कक्ष की फाल्स सीलिंग हटाकर जांच की तो बिजली के तार और ऑक्सीजन लाइन क्षतिग्रस्त मिली।  अस्पताल निदेशक डाॅ. अनुज त्रिपाठी ने बताया कि छोटा सा शाॅर्ट सर्किट था। जिसकी चपेट में आई लाइन में तेज आवाज होने पर भय का माहौल बन गया था।  अस्पताल परिसर में 18 मरीज थे। आईसीयू में भर्ती आठ में से छह मरीजों को अस्पताल में कुछ घंटों के लिए शिफ्ट कराकर उपचार कराया गया। जबकि एम्स से उपचार करा रहे सीएलडी के मरीज नेत्रपाल को एक दिन पहले ही भर्ती कराया गया था।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *