दो युवकों पर घर में घुसकर बदमाशों ने चलाई गोली, जमकर की मारपीट
तिगरी गोल चक्कर के पास दर्जनों बदमाश पीड़ित परिवार के घर में घुसे
- Shiv Kumar
- 04 Nov, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे घर में घुसकर गोली चलाने से भी नहीं डर रहे है। सोमवार रात तिगरी गोल चक्कर के पास एक घर में घुसकर बदमाशों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। एक युवक को गोली लगी है जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीच-बचाव में चली गोली
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात तिगरी गोल चक्कर के पास रहने वाले दो परिचित लव कुमार और सचिन के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान सचिन अपने साथियों के साथ लव कुमार के घर पहुंचा और वहां लव कुमार के साथ जमकर मारपीट की। इसी दौरान जब लव कुमार का दोस्त गौरव बीच-बचाव के लिए आगे आया तो सचिन ने उस पर फायर कर दिया। गोली गौरव के पैर में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।दोनों युवक अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, गौरव और लव कुमार दोनों का इलाज जारी है और दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। सूचना पाकर बिसरख थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







