https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में यहां बन रहा है स्काईवॉक, यातायात और पैदल यात्रियों की मिलेगी बेहतरीन सुविधा

top-news
इंडियन ऑयल बिल्डिंग क्रॉसिंग के पास बनाया जा स्काईवॉक
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के निर्देश पर मुख्य परियोजना अधिकारी ने विजय मुख्य परियोजना अधिकारी (डीसीडीसी) के साथ सेक्टर-1, 2, 14 और 15 में प्रस्तावित “स्काईवॉक” निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक (सिविल) आर.पी. सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।


स्काईवॉक से जुड़े क्षेत्रों में होगी बेहतर सुविधा

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित स्काईवॉक इंडियन ऑयल बिल्डिंग क्रॉसिंग के पास बनाया जा रहा है, जिससे सेक्टर-1, 2, 14 और 15 के बीच पैदल यात्रियों और यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सकेगी। अभी इन सेक्टरों के बीच सड़क पार करने में लोगों को कठिनाई होती है और यातायात दबाव के समय दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।


विस्तृत योजना तैयार की जा रही

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सीईओ के निर्देश पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्काईवॉक निर्माण स्थल पर दोनों ओर लिफ्ट, सीढ़ियां और रैंप जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक मूवमेंट और पैदल आवागमन पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े, इसके लिए भी विस्तृत योजना तैयार की जा रही है।


ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर की गई चर्चा

सीईओ ने कहा कि दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को पीक आवर्स में यातायात की दिक्कतों से बचाने के लिए स्काईवॉक एक बड़ा समाधान होगा। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि पैदल यात्रियों को भी सुरक्षित और सुगम मार्ग मिलेगा। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण की इंजीनियरिंग टीम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने निर्माण स्थल की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव दिए।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *