https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेनो में बिल्डर कंपनी पर होटल संचालक से 40 लाख की ठगे, निदेशक सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

top-news
ग्रेटर नोएडा में होटल-रेस्टोरेंट संचालन के नाम पर की धोखाधड़ी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली पुलिस ने होटल संचालक कंपनी के निदेशक की शिकायत पर एक बिल्डर कंपनी के निदेशक समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि होटल, रेस्तरां और किचन संचालन के नाम पर आरोपियों ने 40 लाख रुपये की ठगी की। दो साल तक प्रोजेक्ट पर काम चलता रहा, लेकिन अब आरोपियों ने समझौते से मुकरते हुए काम बंद कर दिया है।


संपर्क कर दिया था होटल संचालन का प्रस्ताव

नोएडा सुइट्स एंड स्टूडियो कंपनी के निदेशक रितेश सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी होटल संचालन का कार्य करती है। 2023 में अर्बटेक इंडिया डेवलपर्स के निदेशक अरुण घई ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि सेक्टर-153, नोएडा में एनपीएक्स नाम से एक प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहा है, जिसमें होटल, रेस्तरां और बैंक्वेट संचालित करने के लिए जगह लीज पर दी जाएगी। अक्टूबर 2023 में दोनों पक्षों के बीच आशय पत्र (Letter of Intent) पर हस्ताक्षर हुए थे। समझौते के अनुसार, बिल्डर को होटल के लिए 78 कमरे, रेस्तरां, किचन और रिसेप्शन की जगह उपलब्ध करानी थी। साथ ही बरातघर के लिए भी स्थान देने की बात तय हुई थी।


वादों से पीछे हटे बिल्डर, काम रुकवाया

रितेश सिंह ने बताया कि समझौते के बाद उन्होंने पहली किश्त के रूप में 10 लाख रुपये दिए और साइट पर इंटीरियर का काम शुरू कराया। लेकिन कुछ ही समय बाद बिल्डर अपने वादों से पीछे हटने लगा। बाद में पता चला कि अब तक कोई रजिस्टर्ड एग्रीमेंट नहीं हुआ है। आरोप है कि बिल्डर ने उनकी कंपनी के नाम का दुरुपयोग करते हुए अन्य लोगों के साथ षड्यंत्र रचा और साइट पर चल रहे काम को रुकवा दिया। इतना ही नहीं, वहां रखे उनके सामान पर भी कब्जा कर लिया गया।


चार आरोपियों पर केस दर्ज

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और उनका नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया। बिल्डर से लगातार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अरुण घई (निदेशक), करन (सेल्स मैनेजर), सिखा (फैसिलिटी हेड) और सनी शर्मा (टेक्निकल हेड) के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *