ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगी भीषण आग, 50 से अधिक झुग्गियां जलकर राख
- Shiv Kumar
- 07 Nov, 2025
Greater Noida: ठंड की शुरुआत के साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत राइस चौक के पास सड़क किनारे बनी झुग्गियों में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लगभग 50 झुग्गियां चपेट में आ गईं। आग इतनी विकराल लगी है कि दूर-दूर तक धुआं और लपटें दिखाई दे रही है। वहीं, सिलेंडर फटने की भी आवाज के ब्लाट होने की भी आवाज रही है।
6 गाड़ियां मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। स्थानीय लोगों ने भी बाल्टियों और पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन झुग्गियों में रखे गृहस्थी के सामान और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव से आग भड़की होगी। दमकल अधिकारी के अनुसार आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है और स्थिति सामान्य करने का प्रयास जारी है। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर लिया है तथा आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







