https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

3 साल देरी से बना भंगेल एलिवेटेड रोड, 6 महीने से उद्घाटन का कर रहा इंतजार, पिस रही जनता

top-news
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने उद्घाटन नहीं होने पर किया प्रदर्शन
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: लोगों की सुविधा के तैयार किया गया आगाहापुर भंगेल एलिवेटेड रोड 3 साल पहले ही शुरुआत होना था। 6 महीने से बनकर पूरी तरह तैयार है लेकिन उद्घाटन के लिए तरस रहा है। एलिवेटेड रोड न शुरू होने पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने सोमवार कड़ा विरोध जताया।

2020 में एलिवेटेड रोड बनना शुरू हुआ था 
भारतीय किसान यूनियन लेकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि नोएडा का डीएससी रोड बहुत व्यस्त रोड में एक रहा है। लाखों लोग इस रोड से गुज़रते हैं। बरौला व भंगेल में जाम की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने विकल्प के तौर पर सन 2020 में एलिवेटेड रोड बनाने की शुरुआत की थी। जिसे पूरा करने का समय दिसंबर 2022 था और खर्चा लगभग 450 करोड़ था। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता की वजह से ऐलिवेटेड समय पर पूरा तैयार नहीं होने की वजह से अब खर्चा करीब 610 करोड़ लगभग तक पहुंच गया है। जनता के पैसा और समय दोनों बेवजह बर्बाद किया गया। अब भी जब 6 महीने से रोड तैयार है लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि सीएम साहब उद्घाटन के लिए समय नहीं दे रहे हैं।

8 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही
बीसी प्रधान ने कहा कि एलिवेटेड रोड शुरू न होने से जनता बहुत परेशान है। 4 किमी के सफर को 10,12 किलोमीटर का लंबा सफ़र तय व समय खर्च करना पड़ रहा है। नीचे के रोड हालात भी बहुत खस्ता है, गढ्ढों की वजह से कितनी बार रिक्शा स्कूटर गिरे है। आम जनता व व्यापारी बहुत परेशान है।  बीसी प्रधान ने कहा कि सीएम से अनुरोध है लोगों की परेशानी को देखते हुए या तो आनलाइन या किसी जन प्रतिनिधि से उद्घाटन सोमवार तक करवा दें, नहीं तो भाकियू लोकशक्ति ने आमजन की समस्याओं को देखते हुए 18 नवंबर दिन मंगलवार को खोलने का निर्णय लिया है, जो पूर्णतया जनता के हित में होगा । 

इस मौके पर भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू,  हरेन्द्र बैसोया, हरि अवाना,जोगेंद्र चपराना , अरुण गौतम, गोविंद अम्बावता, मनोज शर्मा, बन्टी सोलंकी, विजयपाल भाटी, जीतपाल तंवर, शंभु,  फिरोज़ आलम, विकास, दीपक, नितिन गुर्जर , विवेक बरहेला  अरविन्द इत्यादि मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *