https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में जीबीयू के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल की छत से इसलिए लगाई मौत की छलांग

top-news
छत पर मिली अवसाद की दवाइयों के खाली रैपर, एक घंटे पहले पड़ोसी से ली थी कमरे की चाबी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के रामशरणदास हॉस्टल में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र पिछले कुछ समय से अवसाद में था और नियमित रूप से दवाइयां ले रहा था।

अकेले कमरे में रहता था सुधीर
मृतक छात्र की पहचान सुधीर तिवारी निवासी — उत्तम नगर, सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। वह रामशरणदास हॉस्टल के प्रथम तल पर अकेले कमरे में रहता था। मंगलवार रात करीब 11 बजे के आसपास छात्रों ने उसे हॉस्टल के बाहर जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा देखा। तुरंत सूचना इकोटेक-वन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि छात्र मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। वह दवाइयां भी लेता था। घटना से कुछ देर पहले वह हॉस्टल की छत पर गया था, जहां पानी की टंकी के पास उसकी पानी की बोतल और अवसाद की दवाइयों के दो खाली रैपर मिले। पुलिस के अनुसार, उसने करीब 10-10 गोलियां निगलने के बाद टंकी से छलांग लगा दी।
सुसाइड नोट नहीं मिला
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन इस समय नैनीताल में रह रहे हैं और उन्होंने फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

पड़ोसी से ली थी कमरे की चाबी
इकोटेक-वन थाना प्रभारी ने बताया कि सुधीर अपने कमरे में अकेले रहता था, लेकिन उसके कमरे की एक चाबी उसके पड़ोसी छात्र के पास थी। पूछताछ में पड़ोसी ने बताया कि घटना से करीब एक घंटे पहले सुधीर ने वह चाबी वापस ले ली थी और कहा था कि वह “कुछ देर अकेला रहना चाहता है।” पड़ोसी ने बताया कि उस समय वह परेशान और तनाव में लग रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि छात्र की मानसिक स्थिति को लेकर पहले कोई शिकायत नहीं मिली थी। इस घटना के बाद परिसर में छात्रों में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *