https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अंकित हत्याकांड की सुलझ गई गुत्थी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, जानें कैसे हुआ खुलासा

top-news
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस और CRT टीम ने अंकित हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार किया। हत्या में इस्तेमाल कैंची बरामद, मामला पैसों के विवाद से जुड़ा।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना पुलिस और CRT टीम ने अंकित हत्याकांड का सफल खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कैंची (आलाकत्ल) भी बरामद की है।

 क्या था मामला?

मृतक अंकित के ₹7,000 गायब हो गए थे, जिसके बाद उसने नशे की हालत में ओमपाल पर चोरी का शक जताया। इसी दौरान मृतक ने ओमपाल और उसकी पत्नी को गाली-गलौज की, जिससे गुस्से में आकर ओमपाल ने अपने पास मौजूद कैंची से अंकित के गले पर वार कर हत्या कर दी।

 आरोपी ने शव नाले में फेंका

हत्या के बाद ओमपाल ने मृतक अंकित के शव को पाली रोड के नाले पर फेंक दिया और वहां से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस और CRT टीम ने CCTV फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को चिन्हित कर लिया।

 पुलिस की कार्रवाई

सूरजपुर थाना पुलिस व CRT टीम ने संयुक्त कार्रवाई की

आरोपी ओमपाल को भनौता कट क्षेत्र से गिरफ्तार किया

हत्या में प्रयुक्त कैंची (आलाकत्ल) बरामद

मृतक की एक चप्पल भी बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपी ओमपाल ग्रेटर नोएडा के सौरभ कॉम्प्लेक्स, तिलपता में दर्जी की दुकान चलाता है, जबकि मृतक अंकित वहीं सफाई का कार्य करता था। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *