नोएडा पुलिस ने सिर कटी महिला की लाश का किया खुलासा, शादीशुदा प्रेमी ने बस में काट दिया था गर्दन, जानिए क्यों?
- Omprakash Singh
- 15 Nov, 2025
Noida: नोएडा पुलिस ने कुछ दिन पहले मिली सिर कटी महिला की लाश का खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसके शादीशुदा प्रेमी ने ही की थी। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी मोनू सोलंकी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर गंडासा और बस बरामद कर लिया है। इसके साथ ही शव अवशेष बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने जैसे खुलासा किया है, वह बिल्कुल फिल्मों की तरह है।
6 नवंबर को नाले में मिली थी लाश
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि 6 नवंबर को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक नाले में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर शव की शिनाख्त व घटना के अनावरण के लिए 9 टीमें गठित की गई। महिला के शव से प्राप्त बिछुवे व अन्य पहचान के आधार पर तलाश गश्ती तैयार की गयी। महिला के शव की पहचान के लिए अथक प्रयास किये गये।
पुलिस ने 500 सीसीटीवी खंगाले
पुलिस टीमों द्वारा घटना के अनावरण के लिए 5000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये और लगभग 1100 वाहनों को ट्रैक किया गया। करीब 44 गाडियों को चिह्नित कर उनके मालिकों/चालकों से पूछताछ की गयी। जांच के दौरान 5 नवंबर को एक सफेद व नीले रंग की बस लाइट बन्द करके संदिग्ध अवस्था में घटना स्थल की तरफ जा रही थी। इसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध बस का नंबर प्राप्त किया, जिसका नं0 UP16KT0037 है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बस को मोनू सिंह चलाता है और बरौला में रहता है। बरौला में अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के लिए संदिग्ध गाड़ी के ड्राइवर की जानकारी की गयी तो पाया कि एक महिला प्रीति यादव उर्फ प्रीति देवी है। जो 5-6 दिन से लापता है और कुछ समय से उसका ड्राइवर मोनू सिंह के साथ विवाद चल रहा था।
इसके बाद शुक्रवार को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए ड्राइवर मोनू सोलंकी (49) को गिरफ्तार कर लिया। सोनू की निशादेही से मृतका प्रीति के अवशेष तथा कपड़े व आलाकत्ल (गडांसा), बस में बिछी मैट और घटना में संलिप्त बस को बरामद किया।
प्रीति आरोपी सोनू को कर रही थी ब्लैकमेल
सोनू ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि प्रीति व उसकी माता एक जींस की फैक्ट्री बरौला में साथ में काम करती थी। जिस कारण हमारी जान-पहचान हो गयी और घर भी आना-जाना शुरू हो गया। इसी बीच प्रीति के साथ उसके अनैतिक सम्बन्ध बन गये। प्रीति अब मुझे ज्यादा परेशान करने लगी थी। सोनू ने कहा कि, वह जो पैसे कमाता था, वह प्रीति मुझसे ले लेती थी। इसी बीच उसकी और प्रीति की कई बार लड़ाई भी हुई थी। प्रीति लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। मेरे तीन बच्चे है जिनमें 2 बेटी और 01 बेटा है। प्रीति अक्सर धमकी देती थी कि मैं तुम्हारे पास कुछ नहीं छोड़ूँगी और मैं तुम्हारी लड़की से अनैतिक काम करवाऊंगी।इसी कारण मन ही मन में प्रीति के प्रति गुस्से से भर गया और उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा।
पराठा खाते समय बस में काटी गर्दन
सोनू ने बताया कि 5 नवंबर को प्रीति के घर गया और उसके घर से एक गडांसा अपने साथ ले आया था। जिसकी प्रीति को जानकारी नहीं थी। प्रीति को अपनी बस में बैठाकर ले गया, हमने रास्ते में पराठा लिया और साथ में बस में बैठकर पराठा खाने लगे। इस दौरान प्रीति मुझे गाली देने लगी और हमारी इसी बीच लड़ाई हो गयी। फिर मैंने छुपाकर रखे गडांसे से उसकी गर्दन काट दी और पहचान छुपाने के लिए उसके हाथ भी काट दिये। शव को रास्ते में ही नाले में फेंक दिया। अन्य अवशेष और आला कत्ल गडांसा गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार के पास सूखे नाले में फेंक दिये थे। जिसकी फोरेंसिक टीम द्वारा जाँच कराने पर ब्लड स्टेंस को HUMAN BLOOD पाया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







