ग्रेनो में बड़ा हादसा; ट्रैक्टर की टक्कर से दो बाइकों पर सवार देवर-भाभी समेत तीन की मौत, दो बच्चे घायल
घटना दनकौर–सिकंदराबाद मार्ग के कनारसी गांव के पास हुई।
- Omprakash Singh
- 17 Nov, 2025
Greater Noida: दनकौर में रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे देवर-भाभी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका जिम्स अस्पताल में इलाज जारी है। घटना दनकौर–सिकंदराबाद मार्ग के कनारसी गांव के पास हुई।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक पर चढ़ा
ऊंची दनकौर निवासी 32 वर्षीय हीरालाल अपनी भाभी तुलसी, भतीजी कुमकुम और भतीजे देव के साथ बाइक से वैर गांव में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। उनके पीछे दूसरी बाइक पर जुनैदपुर निवासी गौरव भी दनकौर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों बाइकें कनारसी गांव के पास पहुंचीं, सामने से तेज रफ्तार में आया एक बेकाबू ट्रैक्टर उन पर चढ़ गया। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर सीधे उन पर चढ़ गया। हादसे में हीरालाल, उनकी भाभी तुलसी और दूसरी बाइक पर सवार गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। हीरालाल के साथ बाइक पर बैठे बच्चे देव और कुमकुम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार
सूचना पर पहुंची दनकौर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। आरोपी चालक कनारसी गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
गौरव की 10 माह पहले हुई थी शादी
हादसे में मारे गए गौरव जुनैदपुर निवासी थे और ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत थे। वह रात की ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। उनकी मात्र 10 महीने पहले ही शादी हुई थी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है और उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। हीरालाल अपने साले की शादी में शामिल होने वैर गांव जा रहे थे, जहां रविवार को बारात जानी थी। दुर्घटना की खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया। गांव और रिश्तेदारों ने मृतकों के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देना शुरू कर दिया है। हीरालाल गांव में खेतीबाड़ी और अन्य कामकाज करते थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







