https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के इस कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां बुझाने में लगीं

top-news
कृष्ण प्लाजा बिल्डिंग के लगी आग
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा सेक्टर-18 स्थित व्यस्त व्यावसायिक परिसर कृष्णा प्लाज़ा में सोमवार तड़के फिर से भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया।

रेस्टोरेंटों की इलेक्ट्रिक वायरिंग से लगी आग 
घटना सुबह करीब 3 बजे के बाद की है। नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप चौबे के मुताबिक उन्हें 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली। प्लाज़ा के बाहरी हिस्से में स्थित बड़े रेस्टोरेंटों की इलेक्ट्रिक वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग शुरू हुई, जो कुछ ही क्षणों में शाफ्ट के रास्ते फैलते हुए सीधे पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। आग की तेजी को देखते हुए तुरंत 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर लगाया गया।

शटर काटकर भीतर प्रवेश किया 
बिल्डिंग पूरी तरह बंद होने के कारण दमकलकर्मियों को अंदर प्रवेश करने में दिक्कत हुई। ऐसे में पुलिस और फायर टीम ने शटर काटकर भीतर प्रवेश किया और कई घंटे तक चले अभियान के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि करोड़ों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। आग पर नियंत्रण के बाद वेंटिलेशन और कूलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई, ताकि दोबारा लपटें न उठें।

बता दें कि कुछ महीने पहले भी इसी कृष्णा प्लाज़ा में भयंकर आग लगी थी, जिसमें कई लोग खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाने को मजबूर हुए थे। लगातार आग की घटनाओं ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग के कारणों की विस्तृत जांच कर रहे हैं और प्लाज़ा प्रबंधन को सुरक्षा मानकों और अग्नि सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

शार्ट-सर्किट से लगी आग
सीएफओ प्रदीप कुमार ने  बताया कृष्णा प्लाजा, सेक्टर 18 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग बिल्डिंग के बाहरी और बड़े रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इलेक्ट्रिकल वायरिंग के माध्यम से शाफ़्ट से होते हुए केवल पांचवें तल पर आग पहुंच गई। बिल्डिंग बंद होने के कारण बिल्डिंग का शटर काट कर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा आग को पूर्णतया बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *