साइबर ठगों के जाल में फिर फंसे ग्रेनो के एक बुजुर्ग, बिटकॉइन ट्रेडिंग में गंवाए 50 लाख रुपये, जानिए कैसे?
- Omprakash Singh
- 17 Nov, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाला एक बुजुर्ग फिर साइबर ठगों का शिकार हो गया है। सेक्टर-3 में रहने वाले 83 वर्षीय शैलेंद्र कुमार गुप्ता साइबर ठगी का शिकार हो गए। बिटकॉइन और फॉरेक्स ट्रेडिंग के लालच में साइबर जालसाजों ने उनके साथ 50.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। ठगों ने इंटरनेट पर विज्ञान और निवेश से जुड़े विज्ञापनों के जरिये बुजुर्ग को अपने झांसे में लिया और उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर बैंक खाते की संवेदनशील जानकारी हासिल कर ली।
ओएसएल ऐप डाउनलोड करवाया
जानकारी के मुताबिक, शैलेंद्र कुमार गुप्ता एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हैं और ग्रेटर नोएडा में अकेले रहते हैं, जबकि उनका परिवार गुरुग्राम में रहता है। 1 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सलाहकार बताकर बुजुर्ग से बैंक बैलेंस, निवेश और यात्रा से जुड़ी जानकारी मांगी। इसके बाद उसने भरोसा जीतते हुए निवेश योजना का झांसा दिया और कहा कि मुनाफे का कुछ हिस्सा धार्मिक संस्थाओं और तीर्थयात्रा पर खर्च किया जा सकता है। इसी बहाने उनसे ओएसएल नामक ऐप डाउनलोड करवा लिया।
17 बार में लगभग 40.5 लाख रुपये मंगाए
योजना के तहत पहले 50 डॉलर बिटकॉइन में निवेश करवाया गया और उसके बदले 4900 रुपये लाभ दिखाकर बुजुर्ग को विश्वास में ले लिया। धीरे-धीरे उन्हें सात अलग-अलग लेन-देन में 20 लाख रुपये से अधिक और फिर कुल 17 बार में लगभग 40.5 लाख रुपये भेजने के लिए मजबूर किया गया। ऐप पर लगातार बढ़ता मुनाफा दिखाकर बुजुर्ग को भ्रमित किया जाता रहा। अक्टूबर में बद्रीनाथ यात्रा के दौरान भी ठगों ने व्हाट्सएप पर संपर्क कर 10 लाख रुपये अतिरिक्त निवेश का दबाव बनाया। खाते में रकम न होने पर बुजुर्ग ने म्यूचुअल फंड से 10 लाख रुपये का लोन लेकर ठगों को दे दिया। जब परिवार को इन लेन-देन का पता चला तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित का किया ब्रेनवॉश
पीड़ित की बेटी ने बताया कि ठगों ने उनके पिता का पूरी तरह ब्रेनवॉश कर लिया था और धार्मिक दान तथा निवेश के नाम पर भावनात्मक रूप से प्रभावित किया। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल के अनुसार, मामले की जांच जारी है। पुलिस ने ठगी की रकम फ्रीज कर दी है और संबंधित बैंक अधिकारियों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







