https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश; 9 बाइक और 2 स्कूटी के साथ 3 चोर गिरफ्तार

top-news
थाना बिसरख पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है थाना बिसरख पुलिस ने गैंग के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी व 2 अवैध चाकू बरामद किया है। थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से शातिर चोर विनय उर्फ छोटा राजा, विपिन उर्फ कलुआ और सुमित उर्फ नेपाली को सुपरकास्ट के पास कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया गया है। चोरों के कब्जे और निशोदही से 9 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी और विनय तथा विपिन के पास से 1-1 अवैध चाकू बरामद किया गया है।


एनसीआर में चोरी करते थे बाइक

बरामद सभी वाहन नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली से चोरी की गयी है सके सम्बन्ध में नोएडा, गाजियाबाद तथा दिल्ली के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। विनय उर्फ छोटा के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में 1-1, गौतमबुद्धनगर में 3 केस दर्ज हैं। विपिन उर्फ कलुआ पर गाजियाबाद में 2, दिल्ली में एक और गौतमबुद्ध नगर में 3 मामले दर्ज हैं। सुमित उर्फ नेपाली पर भी 4 केस दर्ज हैं। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की बाइकों के साथ एक गैंग के सदस्य सुपरकास्ट के पास कच्ची सड़क पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर तीनों आरोपी विनय उर्फ छोटा राजा, विपिन उर्फ कलुआ और सुमित उर्फ नेपाली को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान विनय और विपिन के पास से एक-एक अवैध चाकू भी मिला।


10 से 15 में बेच देते थे बाइक

एडीसीपी ने बताया कि विनय और विपिन मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं, जबकि सुमित कासगंज का निवासी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी चोरी की हुई मोटरसाइकिलों और स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें गांव और देहात क्षेत्रों में 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक और दो स्कूटी बरामद की गईं, जिनमें कई वाहन नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों से संबंधित पाए गए। तीनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *