https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पहले पी शराब, फिर मंगाया गर्म पानी... इसके बाद हुआ कमरे में 'भयानक कांड', पढ़ें 26 जनवरी को हुईं हत्या का खौफनाक सच!

top-news
ग्रेटर नोएडा की थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा 26 जनवरी को हुई वृद्ध की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा की थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा 26 जनवरी को हुई वृद्ध की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वृद्ध की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से आलाकत्ल 1 हथौड़ा, 1 धारदार ब्लेड व मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

किरायेदार ने की मकान मालिक की हत्या 

मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था। इन टीमों द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मृतक कोंडली दिल्ली में रहता था। वही पर उसका मकान व एक क्लीनिक था। मृतक ने एक मकान संजय विहार कुलेसरा में भी बनाया हुआ था। जिसमें किरायेदार रहते थे। यहीं पर मृतक से 23 जनवरी को किराये पर एक युवक और युवती कमरा लेकर तीसरी मंजिल पर रह रहे थे। 25 जनवरी की रात मृतक मकान मालिक शराब लेकर दोबारा संजय विहार स्थित मकान पर आया। यहां पहुंचने पर उसने किरायेदार महिला को फोन करके उसके साथ रह रहे युवक को नीचे भेजने को कहा। इस दौरान महिला और युवक दोनों ही मकान मालिक के कमरे में जा पहुंचे। जहां थोड़ी बातचीत के बाद शराब पीने के लिए पहले युवक से गर्म पानी मंगाया। मृतक शराब पीने लगा। इसके कुछ देर बाद मकान मालिक ने खाने के सामान में नमक कम होने की बात कहकर युवक को नमक लेने के लिए भेज दिया। इसके बाद मौका पाकर महिला से बदतमीजी और अश्लील हरकतें करने लगा, जब महिला ने इसका विरोध किया तो मृतक ने उसका मुंह दबा दिया। इतने में युवक अपने कमरे से नीचे आया और ये सब होते देख लिया। 

महिला मित्र से बदसलूकी करने से गुस्साया था युवक 

इसके बाद युवक अपनी महिला मित्र को बचाने लगा। तो मृतक ने किरायेदार के हाथ की अंगुली में काट लिया। मृतक नशे की हालत में होने के कारण किरायेदार के साथ हाथापाई करने लगा। इसी बीच किरायेदार ने अपनी महिला मित्र को ऊपर कमरे में भेज दिया। चूंकि मृतक पेशे से एक डॉक्टर था तो मृतक के पास धारदार ब्लेड व अन्य उपकरण कमरे में रखे हुए थे। इसके बाद मृतक द्वारा अपने बैड के गद्दे के नीचे से एक धारदार ब्लेड निकालकर किरायेदार के ऊपर हमला किया गया जिससे किरायेदार ने खुद के बचाया, तो उसे हल्की फुल्की खरोंचें आ गईं। किरायेदार ने मृतक से उसका ब्लेड छीनकर मृतक के शरीर पर हमला किया और आवेश में आकर मृतक के बेड के नीचे पड़े हथौड़े से मृतक के सिर पर वार कर दिया जिससे मृतक बेड पर गिर गया और उसके सिर से खून निकलने लगा। किरायेदार हड़बड़ाहट में अपने कमरे मे पहुंचा और अपना महिला मित्र के साथ अपना सामान लेकर 26 जनवरी की रात में करीब एक बजे वहां से भाग गया। इसी मामले में पुलिस ने बुधवार को अभियुक्त इम्तियाज पुत्र हनीफ नि0 ग्राम बडारागंज थाना पडरोना जनपद कुशीनगर उ0प्र0 उम्र करीब 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है.

एक साल पहले अपने पति को छोड़ चुकी है महिला

महिला की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका अपने पति के साथ झगड़ा होने लगा और महिला करीब 1 वर्ष पूर्व अपने पति को छोडकर पुणे में अपनी बहन-बहनोई के पास जाकर रहने लगी जहां पर महिला के बहनोई द्वारा अपने दोस्त के माध्यम से महिला की जान पहचान इम्तियाज से करवाई थी। इम्तियाज व महिला दोनो ने एक दूसरे के मोबाईल नंबर बदल लिये तथा एक दूसरे से बाते करने लगे तथा दोनो मे नजदीकियां बढ़ गयी थी। इम्तियाज ने कुछ समय पहले गुरुग्राम में भी नौकरी की थी तो इम्तियाज की जान पहचान अपनी कम्पनी मे ही नौकरी करने वाले एक दोस्त के माध्यम से मृतक से हुई थी। कुछ दिन पूर्व ही दोनों ने नोएडा मे रहकर नौकरी करने का फैसला किया था। इम्तियाज ने अपने साथ नौकरी करने वाले दोस्त के पास फोन किया किन्तु उसने इम्तियाज का फोन नहीं उठाया था। जिस कारण इम्तियाज ने मृतक से सम्पर्क किया और मृतक के पास आया।  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *