https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड न खोलने से लोग हो रहे परेशान, भाकियू ने किया ये ऐलान

top-news
डीएससी रोड पर स्थित यह एलिवेटेड रोड शुरू होने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक का सफर काफी आसान हो जाएगा।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड खोलने का मामला एक बार फिर अधर में लटक गया हैलंबे समय से तैयार खड़ी इस सड़क को शुरू करने में हो रही देरी से नाराज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को आगाहपुर गांव में बैठक कर घोषणा की कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो किसान मंगलवार को स्वयं एलिवेटेड रोड खोल देंगे।


10-12 किलोमीटर अतिरिक्त सफर 

नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि इस सप्ताह मुख्यमंत्री के नोएडा दौरे की संभावना है और उनके आगमन पर ही भंगेल एलिवेटेड रोड का शुभारंभ कराया जा सकता है। करीब ढाई महीने पहले तैयार हो चुके इस प्रोजेक्ट के शुरू न होने के कारण लोगों को रोजाना 10-12 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। डीएससी रोड पर स्थित यह एलिवेटेड रोड शुरू होने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। 


प्राधिकरण ने लगभग 10 दिन पहले दावा किया था कि 12 या 13 नवंबर को मुख्यमंत्री लखनऊ से वर्चुअल बटन दबाकर इसका उद्घाटन कर सकते हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो एक सप्ताह के भीतर इसे ट्रायल के लिए खोलने की बात कही गई थी। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी एलिवेटेड रोड अब तक चालू नहीं की गई है। अधिकारी अब इस विषय पर स्पष्ट टिप्पणी करने से बच रहे हैं और सिर्फ इतना कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का समय मिलते ही रोड शुरू कर दी जाएगी।


सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस सप्ताह ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं और उसी दौरान सड़क का औपचारिक शुभारंभ संभव है। एलिवेटेड रोड के न खुलने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज-2 के एनएसईजेड के पास नाले तक बनाई गई है। नाले पर बनी पुलिया की चौड़ाई कम होने के कारण यहां जाम की आशंका है, इसलिए प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि फेज-2 की ओर से चढ़ान और उतरान वाले हिस्से पर पुलिया चौड़ी की जाएगी।


तीन साल की देरी से तैयार हुआ प्रोजेक्ट

एलिवेटेड रोड का निर्माण जून 2020 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2022 तक पूरा होना था। सेतु निगम द्वारा बनाए गए इस प्रोजेक्ट में पहले निर्माण में देरी हुई और अब उद्घाटन में। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की लापरवाही के कारण लाखों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। भाकियू लोकशक्ति ने एक सप्ताह पहले भी इस एलिवेटेड रोड को लेकर प्रदर्शन किया था और चेतावनी दी थी कि यदि 17 नवंबर तक सड़क नहीं खोली गई, तो 18 नवंबर को वे खुद इसे खुलवा देंगेइसी के तहत सोमवार को आगाहपुर गांव में बैठक हुई, जहां भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि मंगलवार को आम लोगों के साथ मिलकर एलिवेटेड रोड को खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब जनता को और परेशान नहीं होने दिया जाएगा

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *