https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा की निर्माणाधीन बिल्डिंग कैसे और क्यों पलभर में हुई धराशाई, हादसे का जिम्मेदार कौन?

top-news
डेढ़ महीने में तैयार हुआ 400 गज का तीन मंजिला मकान
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकमसिंह गांव में बुधवार को गिरा तीन मंजिला मकान अत्यंत खराब निर्माण सामग्री और जल्दबाजी में किए गए निर्माण का नतीजा बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग डेढ़ माह में 400 गज भूमि पर तीन मंजिला भवन तैयार कर दिया गया था और चौथी मंजिल का कार्य जारी था। बुधवार को शटरिंग ठेकेदार ने मजदूरों को केवल तीसरी मंजिल की शटरिंग हटाने के लिए भेजा था।


जमीन का मुआवजा मिलते ही तेजी शुरू किया निर्माण

स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान मालिक को खेती की जमीन का मुआवजा मिलने के बाद उसने पुराने घर के पीछे के खेत में तेजी से निर्माण शुरू कर दिया था। डेढ़ माह में पिलर खड़े कर शटरिंग लगाई गई और सीधे लेंटर डालते हुए तीन मंजिल का अवैध ढांचा खड़ा कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि दूसरी और तीसरी मंजिल के लेंटर मात्र 23 दिनों में डाल दिए गए थे। तीनों मंजिलों पर शटरिंग अब भी लगी हुई थी। तीसरी मंजिल की शटरिंग हटाने के दौरान ही पूरा तीन मंजिला ढांचा भरभराकर गिर गया, जिसके बाद मलबा और टूटे हुए लेंटर चारों ओर बिखर गए। मजदूरों ने बताया कि उन्हें केवल तीसरी मंजिल की शटरिंग हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन ढांचा कमजोर होने के कारण हादसा हो गया।


घटिया सामग्री और अवैध निर्माण बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन मकानों को भविष्य में सरकारी मूल्यांकन के बाद गिराया जाना तय होता है, उनमें अवैध निर्माणकर्ता बड़े पैमाने पर दोयम दर्जे की ईंट, कम मात्रा में सीमेंट और मानक से कम लोहे का उपयोग करते हैं। यही कारण है कि ऐसे निर्माण बेहद कमजोर होते हैं और हादसों की आशंका बनी रहती है।


अक्टूबर में हुई थी जीशान की शादी

अलीगढ़ के शहजपुरा निवासी दानिश, जेवर के रावलपट्टी के शाकिर और कामिल (दोनों सगे भाई), जीशान, फरदीन और गाजियाबाद के कलछीना निवासी नदीम काम पर पहुंचे थे। लेंटर गिरते ही फरदीन और दानिश सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन 22 वर्षीय जीशान पुत्र जाहिद की मलबे में दबकर मौत हो गई। जीशान की मात्र 24 दिन पहले फरीदाबाद में शादी हुई थी। देर रात तक शाकिर, कामिल और नदीम का कोई पता नहीं चल सका था और उनकी तलाश जारी थी। स्थानीय लोगों ने दोहराया कि मकान मालिक ने मुआवजे की बड़ी रकम मिलने के बाद तेजी से निर्माण कार्य करावा कर तीन मंजिला अवैध ढांचा बनवाया, जिसकी कमजोरी ने यह बड़ा हादसा करा दिया।

दो मजदूर इलाज के बाद घर गए

कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि बुधवार को थाना रबूपुरा क्षेत्र में स्थित ग्राम नगला हुकम सिंह में महावीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल के लेंटर की शटरिंग खोलते समय लेंटर गिर गया था। इस घटना में दानिश (21) निवासी शेखपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़, फरदीन (18) निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं।

मृतक व्यक्तियों का विवरण-

1.जीशान पुत्र जाहिद उम्र करीब 22 वर्ष

2.शाकिर पुत्र सरफराज उम्र करीब 38 वर्ष  

3.कामिल पुत्र सरफराज उम्र करीब 20 निवासीगण मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर

4.नदीम पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कालछिना, मोदीनगर, गाजियाबाद को रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया था जिन्हें चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। घटनाक्रम के सम्बन्ध में थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा सम्बन्धित निर्माणकर्त्ता के विरूद्ध केस दर्ज करते हुये अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *