https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में डूब क्षेत्र की भूमि को आबादी की बताकर 45 लाख ठगे, बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

top-news
दिल्ली के रहने वाले दो भाइयों को लगाया था चूना
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में डूब क्षेत्र की जमीन को आबादी क्षेत्र की बताकर 45 लाख रुपये की ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के आदेश से पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, धन ऐंठने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। 


दिल्ली के कालका निवासी हिमांशु आहूजा और उनके भाई संजय वर्ष 2021 में नोएडा में कृषि भूमि खरीदने की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि सेक्टर-50 के निवासी राजेश बब्बर और उनके दो बेटे तरुण व समीर चक वसंतपुर क्षेत्र में स्थित अपनी तीन बीघा जमीन बेचना चाहते हैं। भूमिगत निरीक्षण के दौरान पिता-पुत्र ने आहूजा बंधुओं को वही जमीन दिखाई और उसके वैध कागजात भी दिखाए, जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि जमीन खरीदी जा सकती है।


1.35 करोड़ रुपये में डील हुई थी

इसके बाद दिसंबर 2021 में हिमांशु ने 45 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से कुल 1.35 करोड़ रुपये में सौदा तय कर लिया। सौदे की पुष्टि के लिए उन्होंने 55 लाख रुपये बतौर बयाना दे दिए। शेष 80 लाख रुपये रजिस्ट्री के समय देने का निश्चय हुआ। लेकिन कुछ ही समय बाद हिमांशु और संजय को पता चला कि जो जमीन उन्हें दिखाई गई थी, वह चक वसंतपुर की नहीं, बल्कि असरगरपुरगोवर्धनपुर गांव के डूब क्षेत्र में आती है, जहां निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। जब पीड़ितों ने इस धोखाधड़ी को लेकर तीनों से बातचीत करनी चाही, तो उन्होंने पिता की बीमारी का हवाला देकर उन्हें टालना शुरू कर दिया।


पैसे मांगने पर देते थे धमकी

इसके बाद पीड़ितों को पता चला कि आरोपी परिवार सेक्टर-50 में अपना मकान खाली कर सेक्टर-128 स्थित जेपी विशटाउन कालिप्सो कोर्ट में शिफ्ट हो गया है। हिमांशु का आरोप है कि जब भी वह अपनी रकम वापस मांगते हैं, तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित द्वारा अदालत में दायर प्रार्थनापत्र के आधार पर सेक्टर-126 थाने में राजेश बब्बर, तरुण और समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *