Noida में तैयार हुआ जगन्नाथ मंदिर, हज़ारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान, इस दिन होगा भव्य कार्यक्रम
नोएडा में जगन्नाथ मंदिर बनकर तैयार हो गया है. इस मंदिर का आज से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है.
- Amit Mishra
- 29 Jan, 2025
नोएडा में जगन्नाथ मंदिर बनकर तैयार हो गया है. इस मंदिर का आज से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. भगवान जगन्नाथ मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 29 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा. जिसमें हजारों की तादाद में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भी पहुंचने की उम्मीद
इसके अलावा भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भी पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहेंगे. 2 फरवरी को सेक्टर 121 में जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रीति रिवाज के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा होगी.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. साथ ही समिति के प्राइवेट लोग भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान हनुमान और माता लक्ष्मी की भी मूर्ति लगाई जाएंगी. कार्यक्रम को लेकर नोएडा के सेक्टर 121 में जगन्नाथ मंदिर समिति ने तैयारी पूरी कर ली है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







