पहले गला दबाकर की हत्या, फिर 24 घंटे फंदे पर लटकाए रखा महिला का शव, सहेली का पति निकला कातिल
- Omprakash Singh
- 21 Nov, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कोतवाली जहांगीरपुर क्षेत्र में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पति से विवाद के चलते मायके में किराए के मकान में रह रही रंजना चौधरी की हत्या उसकी सहेली के पति बंटी ने की थी।
आत्महत्या दिखाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक आरोपी बंटी ने रंजना की उसके घर में घुसकर अंगौछा से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी ने शव को पूरी रात पंखे से फंदे पर लटकाए रखा। इसके बाद शव लगाने की कोशिश की थी। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ले में बंद पड़े एक मकान में कोई व्यक्ति गड्ढा खोदकर महिला के शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर रंजना की सहेली लाली के पति बंटी को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म कबूल लिया।
पत्नी को भड़काने के शक में की हत्या
जांच में सामने आया कि बंटी की पत्नी पिछले छह महीने से दिल्ली में रह रही है। कई बार बुलाने के बावजूद वह वापस नहीं लौटी। बंटी को शक था कि रंजना ने उसकी पत्नी को उसके खिलाफ भड़काया है। इसी रंजिश में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से फावड़ा, अंगौछा और रस्सी बरामद की गई है। कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि समय रहते सूचना मिल जाने के कारण बड़ी वारदात टल गई और पूरे मामले का खुलासा हो गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







