नोएडा एयरपोर्ट से यूपी के इन शहरों के लिए चलेंगी AC बसें, जानिए कब से और क्या है रूट?
- Omprakash Singh
- 21 Nov, 2025
Noida: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) अब नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) से यात्रियों के लिए एसी बस सेवाएं शुरू करेगा। इसको लेकर यूपीएसआरटीसी और एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच गुरुवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। 15 दिसंबर से उड़ान संचालन शुरू होते ही बसें भी तय रूटों पर चलने लगेंगी। एयरपोर्ट प्रबंधन का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों को बेहतर क्षेत्रीय संपर्क और बिना रुकावट यात्रा का अनुभव मिले। इस समझौते के तहत हवाई अड्डे से नोएडा, ग्रेनो, गाजियाबाद, आगरा,अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन और हाथरस जैसे प्रमुख धार्मिक व सांस्कृतिक शहरों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध होंगी।
तय किए गए बस रूट
एयरपोर्ट–मथुरा–वृंदावन–एयरपोर्टः धार्मिक पर्यटन वाले इस शहर के यात्रियों को मिलेगा लाभ।
एयरपोर्ट–आगरा–एयरपोर्टः ताज नगरी आगरा तक आसान और तेज पहुंच।
एयरपोर्ट–हाथरस–एयरपोर्टः हवाई अड्डे से हाथरस जिले तक सीधा कनेक्शन।
एयरपोर्ट–अलीगढ़–एयरपोर्टः शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों के केंद्र अलीगढ़ तक सीधी सेवा।
बस नेटवर्क और बढ़ेगा
आगे चलकर यह बस कनेक्टिविटी बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हापुड़, मुरादाबाद और शिकोहाबाद तक भी विस्तारित की जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को अंतिम-मील कनेक्टिविटी मिलेगी। एमओयू के बाद जेवर एयरपोर्ट अब उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के 25 से अधिक शहरों से सीधी बस सेवाओं के माध्यम से जुड़ेगा। इससे मजबूत मल्टीमॉडल परिवहन नेटवर्क तैयार होगा, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के यात्रियों के लिए फायदेमंद रहेगा। इससे पहले एनआईए हरियाणा रोडवेज, उत्तराखंड परिवहन निगम और दिल्ली परिवहन निगम के साथ करार कर चुका है। इनसे दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून और हरिद्वार जैसी प्रमुख जगहें जुड़ी हैं।
यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान का लक्ष्य
एनआईए सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए यूपीएसआरटीसी के साथ साझेदारी करते हुए खुशी हो रही है। अब यात्री राज्य के महत्वपूर्ण शहरों और कस्बों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार, परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह और यूपी राज्य सड़क परिवहन विभाग के आभारी हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







