https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में पार्किंग रैंप पर हादसा, अनियंत्रित कार ने 3 हाउसकीपिंग कर्मचारियों को मारी टक्कर

top-news
ड्राइवर हिरासत में
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा हो गया। बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी में शुक्रवार की पार्किंग रैंप पर चढ़ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर तीन हाउसकीपिंग कर्मचारियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।


इको विलेज-2 सोसाइटी में हुआ हादसा

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी के पार्किंग रैंप पर एक वाहन की चपेट में आने से तीन हाउसकीपिंग स्टाफ घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त हुई कि सोसाइटी में रहने वाला राहुल पुत्र श्यामाकांत शर्मा अपनी कार को सोसाइटी की पार्किंग में ले जा रहे थे। इसी दौरान रैंप पर वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे सोसाइटी में हाउसकीपिंग में कार्यरत मनीराम (40), निवासी ग्राम बुआरा, जिला दतिया (मध्य प्रदेश), राजू (40), निवासी ग्राम सिलरा, जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश), मोनिका देवी (30 ), निवासी ग्राम गजपुरा, जिला मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ चिकित्सक द्वारा सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है।


ड्राइवर हिरासत में, वाहन जब्त

पुलिस ने हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेते हुए चालक राहुल को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि वाहन अनियंत्रित कैसे हुआलापरवाही, तकनीकी खराबी या अन्य कोई कारण। वहीं, हादसे के बाद सोसाइटी के निवासियों में चिंता का माहौल है, क्योंकि पार्किंग रैंप में अक्सर कर्मचारियों और निवासियों की आवाजाही रहती है। लोगों ने रैंप पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग भी उठाई है।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *