सीएम योगी 27 नवंबर को आ सकते हैं नोएडा, भंगेल एलिवेटेड रोड सहित कई परियोजनाओं को मिल सकती है हरी झंडी
सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को नोएडा आएंगे। भंगेल एलिवेटेड रोड और वेस्ट-टू-वंडर पार्क सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन संभव। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट।
- Sajid Ali
- 22 Nov, 2025
नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 27 नवंबर को नोएडा आ सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां, नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी सेक्टर-50 स्थित एक निजी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही शहर के विकास से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की संभावना है।
भंगेल एलिवेटेड रोड का सीएम कर सकते हैं लोकार्पण
भंगेल एलिवेटेड रोड 608 करोड़ रुपये में बनकर तैयार है, जिसे अब ट्रायल के लिए आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। करीब दो महीने पहले बनकर तैयार हुए इस एलिवेटेड रोड को उद्घाटन के चलते आम लोगों के लिए अभी तक नहीं खोला गया था, जिसे लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। क्योंकि भंगेल में जाम से लोगों का हाल बेहाल था, जबकि एलिवेटेड रोड बनकर तैयार था। फिलहाल इसे ट्रायल के लिए आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया है। इसका उद्घाटन भी सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। यह परियोजना नोएडा से ग्रेटर नोएडा और डीएससी रोड की ओर यात्रा को काफी सुगम बनाएगी।
सेक्टर-94 के वेस्ट-टू-वंडर पार्क का भी उद्घाटन संभव
इसके अलावा शहर को सुंदर और पर्यावरणीय रूप से समृद्ध बनाने वाली लगभग ₹25 करोड़ की लागत से विकसित वेस्ट-टू-वंडर पार्क को भी मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिल सकती है। इस पार्क में फेंके गए बेकार मटेरियल से राष्ट्रीय प्रतीकों की कलात्मक प्रतिकृतियां बनाई गई हैं।
आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के दौरे में नोएडा को एक साथ कई बड़ी परियोजनाएं मिल सकती हैं, जिनमें शामिल हैं: सड़क और यातायात सुधार परियोजनाएं, पार्क और सार्वजनिक उपयोग की परियोजनाएं, सुरक्षा और निगरानी सिस्टम अपग्रेड, शहरी विकास और बुनियादी ढांचा योजनाएं
सुरक्षा-यातायात प्लान लागू
सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक डायवर्जन और सिक्योरिटी प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण ने प्रस्तावित मार्ग पर सफाई, पौधारोपण और धूल नियंत्रण कार्य तेज कर दिए हैं।
प्रशासन सतर्क, तैयारियों में तेजी
जिला प्रशासन की तरफ से सीएम कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा चेकिंग और VIP रूट क्लीनअप का काम पहले ही शुरू किया जा चुका है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







