ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड बैठक: सब्सीक्वेंट मेंबर रजिस्ट्री से लेकर ई-साइकिल प्रोजेक्ट तक कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड बैठक में सब्सीक्वेंट मेंबर रजिस्ट्री, ओमीक्रॉन-1 फ्लैट स्कीम, कॉरपस फंड, ई-साइकिल प्रोजेक्ट और सामुदायिक केंद्रों में छूट सहित कई बड़े फैसलों को मंजूरी मिली।
- Sajid Ali
- 22 Nov, 2025
ग्रेटर नोएडा। शनिवार को आयोजित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड बैठक में शहर के विकास और हाउसिंग सेक्टर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड चेयरमैन दीपक कुमार ने की। साथ ही सीईओ एन.जी. रवि कुमार की पहल पर कई लंबित मुद्दों को भी मंजूरी दी गई। बोर्ड के समक्ष रखे गए प्रस्ताव में बताया गया कि ई-निविदा से चयनित एजेंसी को साइकिल स्टेशन बनाने के लिए निर्धारित समयावधि के लिए अलग-अलग जगहों पर 25 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध कराया जाएगा। इसका पूरा खर्च निविदाकार ही वहन करेगा। ग्रेटर नोएडा में बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए यह कदम काफी महत्वपूर्ण है। इससे सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। निवासियों का लास्ट माइल कनेक्टिीविटी के रूप में यह विकल्प मिल जाएगा। इसके इस्तेमाल से आवागमन पर खर्च में कमी आएगी और प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
सब्सीक्वेंट मेंबर के नाम रजिस्ट्री की अनुमति
अब सीनियर सिटीजन सोसाइटी, एयरफोर्स-नेवल हाउसिंग बोर्ड सहित उन आवासीय समितियों में जहां खरीदार पावर ऑफ अटॉर्नी पर रह रहे थे, वह भी अपनी प्रॉपर्टी की विधिवत रजिस्ट्री करा सकेंगे। रजिस्ट्री के लिए लागू शर्तें- समिति और खरीदार दोनों को शपथ पत्र देना होगा, NOC अनिवार्य, ₹100 के स्टांप पर Indemnity Bond, देयता या आपत्ति की पूरी जिम्मेदारी खरीदार की होगी, इसके अलावा अंतिम काबिजदार को ट्रांसफर चार्ज भुगतान करना होगा। यह निर्णय लंबे समय से परेशान हजारों घर खरीदारों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
.ओमीक्रॉन-1 फ्लैट स्कीम जल्द – ई-ऑक्शन से आवंटन
प्राधिकरण ने ओमीक्रॉन-1 में तैयार बहुमंजिला फ्लैटों की नई हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी है। आवेदन ऑनलाइन, अलॉटमेंट ई-ऑक्शन से और पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया
शहर के रखरखाव के लिए बनेगा ‘कॉरपस फंड’
अब ग्रेटर नोएडा में सड़क, सीवर, बिजली और पार्कों के रखरखाव के लिए अलग फंड बनाया जाएगा। यह धनराशि लीज रेंट, एफएआर शुल्क, टाइम एक्सटेंशन फीस और अन्य चार्जेस से आएगी। यह फंड राष्ट्रीयकृत बैंक में रखा जाएगा और खर्च सीईओ की मंजूरी से ही होगा।
ई-साइकिल प्रोजेक्ट को मंजूरी
ई-साइकिल नेटवर्क ग्रेटर नोएडा में जल्द शुरू होगा।
1. बीओटी मॉडल पर लागू
2. 25 वर्गमीटर स्टेशन स्पेस उपलब्ध
3. प्रदूषण नियंत्रण में मदद
4. लास्ट-माइल कनेक्टिविटी मजबूत होगी
यह प्रोजेक्ट बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को ध्यान में रखकर शुरू किया जा रहा है।
. सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग में छूट
अब सामाजिक कार्यक्रम जैसे सामूहिक विवाह और स्वास्थ्य शिविर के लिए सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग शुल्क में छूट दी जाएगी।
छात्रावास और वर्किंग वीमेन हॉस्टल बनाने के निर्देश
बोर्ड चेयरमैन ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई और नौकरी के लिए आने वाले लोगों के लिए स्टूडेंट हॉस्टल, वर्किंग वीमेन हॉस्टल, लाइब्रेरी, लैब और आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







