https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में SIR की ड्यूटी से परेशान महिला टीचर ने दिया इस्तीफा, बोली-BLO का काम मेरे बस में नहीं

top-news
बीएलओ ग्रुप में डाला इस्तीफा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान भारी दबाव का सामना कर रही एक बीएलओ  शिक्षिका ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। लगातार चल रही जिम्मेदारियों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते वह यह काम जारी नहीं रख सकीं। इससे पहले उन्होंने ड्यूटी हटाने की अपील भी की थी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। थककर उन्होंने अपना इस्तीफा बीएलओ समूह में डाल दिया।

गेझा उच्च प्राथमिक विद्यालय में हैं शिक्षिका
गौरतलब है कि सेक्टर-34 स्थित गेझा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह की बीएलओ ड्यूटी सेक्टर-33 के राकवुड स्कूल में लगाई गई थी। पिंकी सिंह थायराइड की बीमारी से पीड़ित हैं। प्रधानाचार्य नीलम सिंह का कहना है कि शिक्षिका ने स्वास्थ्य कारणों से ड्यूटी से छूट देने का अनुरोध किया था, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।

मैं नौकरी से इस्तीफा दे रही हूं
बीएलओ ग्रुप पर भेजे गए इस्तीफे में शिक्षिका ने लिखा कि “मेरा बीएलओ पार्ट नंबर 206 है और मेरा क्षेत्र राकवुड स्कूल है। मेरे हिस्से में 1179 मतदाता हैं, जिनमें से 215 को मैं ऑफलाइन फीड कर चुकी हूं। अब मैं नौकरी से इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि यह कार्य अब मेरे बस में नहीं है। न सही से पढ़ा पाऊंगी और न ही बीएलओ का काम कर पाऊंगी।”

200 शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी
पिंकी सिंह ही नहीं, बल्कि कई अन्य बीएलओ भी अभियान के दबाव से परेशान हैं। उनका कहना है कि ऊंची-ऊंची इमारतों में कई-कई मंजिल चढ़ने के बाद भी अक्सर पता चलता है कि फ्लैट बंद हैं या मकान मालिक वहां नहीं रहते। ऐसे में पूरा दिन भाग-दौड़ में निकल जाता है। कई बीएलओ की तबीयत बिगड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 1200 शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई है, जिनमें से कई मौजूदा व्यवस्था को बेहद तनावपूर्ण बता रहे हैं।

सपा नेता कुंवर बिलाल ने एसआईआर फार्म भरा
वहीं, नोएडा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर बिलाल बर्नी ने एसआईआर अपने परिजनो एवं मित्रजनों के साथ जमा किया। सपा नेताअपने बूथ पहुंचे जहां उनको बीएलओ कुमार ने फार्म उलब्ध कराया सभी जरुरी औपचारिकता पूर्ण की। इस मौके पर कुंवर बिलाल बर्नी ने कहा की समाजवादी पार्टी प्रमुख  अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि यूपी में एसआईआर का समय 3 माह के लिए बढ़ाए और लोगों को मौका दें। बीएलओ और पार्टियों के बीएलए को सही से ट्रेनिंग दी जाए, जिससे सभी मतदाताओं का वोट बन जाए। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *